Delhi Cyber Crime: दिल्ली में साइबर ठगी, फर्जी GST आईडी से ठगे 70 करोड़ रुपये

Delhi Cyber Crime: दिल्ली साइबर थाने को फर्जी जीएसटी आईडी के नाम पर हुई ठगी के बारे में दो शिकायतें मिली हैं। साइबर ठगों ने दो व्यक्तिों को लगभग 70 करोड़ रुपए रुपए का चूना लगाया है।

Updated On 2025-10-24 17:51:00 IST

Delhi Cyber Crime: दिल्ली में साइबर ठगों ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। वे अलग-अलग तरीकों से सीधे-सादे लोगों को बेवकूफ बनाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाते हैं। अब बाहरी दिल्ली में दो व्यक्तियों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ये ठगी जीएसटी के नाम पर की गई है। जानकारी के अनुसार, जीएसटी धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले सामने आए। साइबर ठगों ने दो व्यक्तियों के पैन और आधार विवरण का दुरुपयोग कर उनके नाम पर करोड़ों रुपये के फर्जी व्यापारिक लेनदेन कर डाले। ठगों ने लगभग 70 करोड़ रुपये का फर्जी कारोबार दिखाकर बड़ा घोटाला किया।

पहला मामला दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिला के नरेला इलाके का है। नरेला पुलिस को एक शिकायत मिली। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने आयकर पोर्टल पर अपना अकाउंट चेक किया, तो पता चला कि वित्त वर्ष 2024-25 में उनके नाम पर लगभग 20 करोड़ रुपये की जीएसटी बिक्री दर्ज है। इसे शिकायतकर्ता चौंक गया, तो उसने आगे जांच की, तो पता चला कि मई 2023 से मार्च 2024 के बीच उनके दस्तावेजों का इस्तेमाल कर 40 करोड़ रुपये की फर्जी बिक्री दिखाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि इन बिक्रियों और उनसे जुड़े लोगों से उसका कोई लेना देना नहीं है। इस मामले में 22 अक्टूबर को बाहरी उत्तरी जिले के साइबर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

वहीं दूसरा मामला दिल्ली के बख्तावरपुर का है, जहां 53 वर्षीय एक व्यक्ति के आधार और पैन की जानकारी का गलत इस्तेमाल किया गया। 14 जनवरी को उनके नाम से फर्जी जीएसटी पंजीकण कराया गया। ठगों ने इस जीएसटी नंबर का इस्तेमाल कर लगभग 12 करोड़ रुपए के फर्जी लेनदेन दिखाए। इसके जरिए साइबर ठगों ने इनपुट टैक्स क्रेडिट का अवैध लाभ लेने की कोशिश की। पीड़ित को आशंका है कि आरोपियों ने उनके मोबाइल नंबर को हैक कर ओटीपी वेरिफिकेशन को इंटरसेप्ट किया। उन्हें इस धोखाधड़ी के बारे में तब पता चला, जब वे आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट से बातचीत कर रहे थे। साइबर ठगी का पता चलते ही 18 अक्टूबर को पीड़ित ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News