Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू, 'सरकार की जिम्मेदारी कि शिव भक्तों के पांव में न चुभे कांटा'

Kanwar Yatra 2025: सीएम रेखा गुप्ता ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर सरकारी मंत्रियों, DDC अध्यक्षों और जिला मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके तहत शिवभक्तों की हर संभव सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।

Updated On 2025-06-18 16:51:00 IST

Kanwar Yatra 2025

Kanwar Yatra 2025: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आगामी कांवड़ यात्रा (11 जुलाई से शुरू) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने शिवभक्तों को हर संभव सुविधा देने का दावा किया है। सीएम का कहना है कि कांवड़ कमेटियां जो भी मुसीबतें झेल रही हैं, उन सभी का निवारण किया जाएगा। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी तैयार किया जाएगा और भक्तों का ध्यान रखा जाएगा।

कांवड़ यात्रा का महत्व

कांवड़ यात्रा सावन के महीने में की जाती है, जो हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इस यात्रा में लाखों की संख्या में शिव भक्त पैदल चलकर हरिद्वार और गंगोत्री जाते हैं और वहां से गंगा का पवित्र गंगाजल लाकर शिव मंदिरों में शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। इस यात्रा के लिए हर साल अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री दिल्ली से होकर निकलते हैं।

DDC और DM करेंगे व्यवस्थाओं की देखरख

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली का सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को कांवड़ यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी है। इन जिम्मेदारियों को सौंपने से पहले सीएम रेखा गुप्ता ने कई कांवड़ यात्रियों के शिविर और समितियों के पदाधिकारियों से मुलाकात की थी। साथ ही यात्रा से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी ली थी।

सीएम ने इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भक्तों के लिए जरूरी सुविधाओं की समीक्षा भी की। सीएम ने कहा है कि सरकार अपने मंत्रियों, जिला विकास समिति के अध्यक्षों और जिला मजिस्ट्रेट के साथ कांवड़ यात्रा की देखरेख करेगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने जिम्मेदारियों के बारे में बताया

सीएम रेखा गुप्ता, इस कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कहा, यह सरकार की जिम्मेदारी है कि शिव भक्तों के पांव में एक भी कांटा न चुभे। साथ ही उनके खाने-पीने का पूरा ध्यान रखा जाए। यह कांवड़ यात्रा एक आस्था और भक्ति का पर्व है। सरकार इसे कुशल बनाने के लिए हर तरह के संभव प्रयास करेगी। समितियों कि चिंताओं पर सीएम ने वादा किया है कि इस साल कांवड़ यात्रियों को किसी भी तरह की बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार सरकार भक्तों के लिए बेहतर प्रयास करेगी।

Tags:    

Similar News