Delhi Classroom Scam: एक्शन में ED, दिल्ली क्लासरूम घोटाले में 37 जगहों पर छापेमारी
Delhi Classroom Scam: दिल्ली क्लासरूम घोटाले को लेकर ईडी एक्शन में है। गुरुवार को ईडी की टीम ने दिल्ली के कई ठेकेदारों और प्राइवेट फार्मों पर छापेमारी की है।
दिल्ली क्लासरूम घोटाला मामले में ईडी की रेड।
ED Raids in Delhi Classroom Scam: दिल्ली में क्लासरूम निर्माण घोटाला मामले में ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए 37 जगहों पर छापेमारी कर रही है। कई टीमों ने दिल्ली के कई ठेकेदारों और प्राइवेट फर्मों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार, ये छापेमारी दिल्ली पुलिस और एसीबी की दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ी है।
बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक्स्ट्रा क्लासरूम बनाने के लिए कथित तौर पर घोटाला हुआ है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस, एसीबी और ईडी की टीमें जांच कर रही हैं। इस मामले में दिल्ली के पूर्व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल है। अब इस मामले में ईडी की टीम दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी करने पहुंची हैं। इसमें दिल्ली के कई ठेकेदारों और प्राइवेट फर्मों पर भी छापेमारी की जा रही है।
क्या है दिल्ली क्लासरूम घोटाला
बता दें कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,748 क्लासरूम बनाने के नाम पर 2000 करोड़ रुपए का कथित भ्रष्टाचार किया गया था। इस मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ 30 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी। इन नेताओं से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। इन नेताओं पर आरोप है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,748 से ज्यादा क्लासरूम निर्माण मामले में 2 हजार करोड़ रुपए की अनियमितता कराई है।
की जा रही पूछताछ
दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों में निर्माण को लेकर अनियमितता मामले में GNCTD ने तत्कालीन मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन और कई अन्य प्राइवेट फर्म के लोगों पर केस दर्ज कराया था। एसीबी और दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस मामले में ईडी ने एक्शन लेते हुए बुधवार सुबह इससे संबंधित ठेकेदारों और प्राइवेट फर्मों के 37 ठिकानों पर छापेमारी करनी शुरू की। ईडी की टीमें तलाशी लेने के साथ ही संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही हैं।