Delhi cheapest shop: दिल्ली में यहां मिलती है 16 से 20 रुपए में दुकान, इलाका भी रिहायशी

दिल्ली में कुछ फेमस जगह ऐसी हैं, जहां पर कम कीमत में शॉपिंग कर सकते है। कम कीमत में सामान देने वाली इन दुकानों का किराया भी मात्र 16 से 20 रुपये महीना है। इस बात पर यकीन करना वाकई में मुश्किल है। आइए जानते हैं...

Updated On 2025-07-12 07:51:00 IST

दिल्ली की सस्ती दुकान

Delhi cheapest shop: आज के जमाने में हर सामान की कीमत आसमान छू रही है। ऐसे में आम आदमी को शॉपिंग करने से पहले सोचना पड़ता है। हम दिल्ली में कुछ ऐसी दुकानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका महीने का किराया मात्र 16 से 20 रुपये है और इन पर मिलने वाला सामान और भी सस्ता है। ये दुकान लाल किले के मार्केट में लगती हैं। यहां पर हर आदमी जमकर कम बजट में शॉपिंग कर सकता है।

लाल किले के अंदर हैं सस्ती दुकानें

लाल किला दिल्ली का सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस है, जिसके अंदर मीना बाजार लगता है। इस बाजार के अंदर छोटी-छोटी दुकानें होती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन दुकानों का किराया 16 से 20 रुपये महीना होता है, जबकि इन दुकानों के मालिक दुकानदारी कर हर महीने लाखों रूपये की कमाई करते हैं। ये बात सुनकर किसी को भी यकीन नहीं होगा, परन्तु ये सच्चाई है। इन दुकानों पर आपको यूनीक सामान जैसे कालीन, शतावरी, केसर, मसाले, कीमती पत्थर, तांबे के बर्तन, हाथीदांत का सामान, पीतल, बढ़िया लकड़ी, ज्वेलरी आदि आसानी से मिल जाएंगी। यहां पर सामान की कीमत मात्र 10 रुपये से शुरू हो जाती है।

कम रेट होते हुए भी नहीं ले सकते दुकान

दुकान की इतनी कम कीमत सुनकर आपके मन में भी दुकान किराये पर लेने का मन किया होगा। परन्तु जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर नए लोगों को दुकानें रेंट पर नहीं दी जाती हैं। जिन लोगों की यहां पर पुराने समय से दुकानें हैं, केवल वही लोग यहां पर दुकानदारी कर सकते हैं। उनके मरने के बाद ये दुकानें उनके बच्चों को मिल जाती हैं।

अकबर ने बनवाया था मीना बाजार

हुमायूं ने लाल किले का मीना बाजार महिलाओं के लिए बनवाया था। बाद में इसका विस्तार अकबर ने किया था। बता दें कि मुगल साम्राज्य में महिलाओं का बाहर जाना मना था। इसके कारण मुगल महिलाओं के लिए मीना बाजार खोला गया था। इतिहासकारों का कहना है कि यह दुनिया का सबसे पहला शॉपिंग मॉल था। बता दें कि मीना बाजार को छत्ता चौक भी कहा जाता है।

मीना बाजार में जाने के लिए लगता है टिकट

ये बाजार लाल किला परिसर के अंदर लगता है। इसलिए यहां पर जाने के लिए आपको टिकट लेनी होती है। टिकट का मूल्य भारतीयों के लिए 50 रुपये और विदेशियों के लिए 550 रुपये होता है। मीना बाजार सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक खुला रहता है। यहां जाने के ऑनलाइन टिकट बुक होता है, ऐसा करने से आपको जल्दी एंट्री मिल जाती है।

किले का पता

लाल किले का पता नेताजी सुभाष मार्ग,चांदनी चौक, नई दिल्ली है। यह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास है। यहां पर आप डीटीसी बस, मेट्रो, ऑटो लेकर पहुंच सकते है। आप लाल किला मेट्रो स्टेशन से उतरकर भी इस बाजार में जा सकते हैं। 

Tags:    

Similar News