Delhi Bomb Threat: दिल्ली में एयरपोर्ट और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में लोग

Delhi Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर कई संस्थानों, स्कूलों और दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की। हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

Updated On 2025-09-28 16:27:00 IST

दिल्ली में एक बार फिर बम की धमकी।

Delhi Bomb Threat: दिल्ली में बम की धमकी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक बार फिर दिल्ली एयरपोर्ट, स्कूलों और कई संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ई-मेल के जरिए धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल जांच शुरू कर दी। हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

बता दें कि एयरपोर्ट और अन्य संस्थानों को मेल प्राप्त हुआ। इस ई-मेल में संस्थानों से बम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को इस बारे में जानकारी दी गई। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड बम को ढूंढने की कोशिश में लगे हैं। एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखी गई। सभी संस्थानों से स्टाफ और दूसरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हालांकि अभी तक सुरक्षा एजेंसियों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हालांकि पुलिस इस ई-मेल का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि बीते कई महीनों से दिल्ली में स्कूलों, अदालतों और संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल भेजे जा रहे हैं। इस तरह की झूठी धमकी वाले ई-मेल का पिछला मामला 20 सितंबर को आया था। इस दिन दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे। धमकी मिलने वाले स्कूलों की लिस्ट में नजफगढ़ का कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, कुतुब मीनार स्थित सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, और द्वारका का डीपीएस स्कूल जैसे नाम शामिल थे।

धमकी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने सभी स्कूलों को खाली कराया। परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि किसी भी स्कूल, एयरपोर्ट, हाई कोर्ट में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। 13 सितंबर को दिल्ली के शालीमार बाग,साकेत समेत मैक्स के तीन अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि अब तक ऐसे सारे ई-मेल मात्र अफवाह साबित हुई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News