वर्दी पहनकर रील बनाना पड़ेगा भारी: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी, लिया जाएगा सख्त एक्शन

Delhi News: दिल्ली पुलिस के आयुक्त संजय अरोड़ा ने रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों को सख्त चोतावनी दी है कि अगर कोई भी ऑफिसर ने वर्दी पहनकर रील बनाई तो उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By :  sapnalata
Updated On 2025-05-27 15:36:00 IST

Delhi News: पुलिस की वर्दी का अपमान करने वालों से पुलिस आयु्क्त बेहद नाराज हैं। आयुक्त ने सख्त लहजे में पुलिसकर्मियों को चेताते हुए कहा कि अगर वर्दी पहनकर वीडियो या रील बनाई, तो ऐसे पुलिसवालों के खिलाफ सख्त विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच अंतर समझें, क्योंकि दिल्ली पुलिस एक अनुशासित फोर्स है।

ज्ञापन के जरिए पुलिसकर्मियों को चेताया

दिल्ली पुलिस संजय अरोड़ा ने हाल ही में एक ज्ञापन निकाला है, जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की चेतावनी पुलिसकर्मियों को पहले भी दी जा चुकी है, लेकिन किसी ने भी इसको सख्ताई से नहीं लिया। बावजूद इसके पुलिस कर्मी वर्दी पहनकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर रील/वीडियो डाल रहे हैं। इससे साफ है कि जारी किए गए दिशा-निर्देश का उल्लंघन किया जा रहा है।

पुलिसकर्मियों को किया चिह्नित

आयुक्त ने ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित भी कर लिया है, जो सोशल मीडिया पर वर्दी पहनकर रील बनाते हैं। रील डालने वाले पुलिसकर्मियों में मध्य जिले के 10, पूर्वी जिले के 9, उत्तरी जिले के 9, उत्तर-पश्चिमी जिले के 7, बाहरी-उत्तरी जिले के 2, रोहिणी के 2, शाहदरा के पांच और उत्तरी जिले के 5 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

15 जून से होगा पालन

पुलिस आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वर्दी का दुरुपयोग करने की ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं। इसका पालन 15 जून से लागू होगा, साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाइ की जाएगी।

Tags:    

Similar News