Cyber Crime: फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी, शख्स को लगाया 55 लाख का चूना
Cyber Crime: नोएडा के सेक्टर-76 में रहने वाले शख्स के साथ बड़ा धोखा हुआ है। पहले किसी अज्ञात ने उससे फेसबुक पर दोस्त की। इसके बाद बड़ा मुनाफा कमाने का लालच देकर 55.62 लाख रुपए का निवेश कराकर ठग लिए।
दिल्ली में शेयर बाजार के नाम पर युवक से ठगी।
Cyber Crime: नोएडा में एक शख्स को फेसबुक की दोस्ती और लालच की वजह से 55 लाख रुपए गंवाने पड़े। बताया जा रहा है कि एक आज्ञात शख्स के झांसे में आकर उसने इतनी बड़ी गलती की कि उसे लाखों का चूना लग गया। मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में 55.62 लाख रुपए शेयर बाजार में लगाए लेकिन ठीक उसका उल्टा हो गया। यह सारा पैसा एक साइबर अपराधी ने ठग लिया। इसकी जानकारी बुधवार को नोएडा पुलिस अधिकारी ने दी।
पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीती यादव के अनुसार नोएडा सेक्टर 76 के आम्रपाली प्रिंसले ईस्टेट के रहने वाले एजे गहलोत ने बुधवार को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में उन्होंने बताया कि एक अज्ञात ने उनसे फेसबुक पर दोस्ती की। उसने उन्हें शेयर बाजार में निवेश करने के बाद भारी मुनाफा कमाने का भरोसा दिलाया। यही नहीं इसके अलावा अपराधियों ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग का प्रशिक्षण भी दिया। साथी ही एक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से एक ग्रुप में भी जोड़ लिया।
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पीड़ित को शुरूआत में इसमें मुनाफा होता भी दिखा। आरोपियों ने उसके इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए 10 जुलाई से 12 जुलाई के बीच अपने जाल में फंसा लिया। उन्होंने पीड़ित से तमाम शुल्कों के नाम पर 55 लाख 62 हजार रुपए कई बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। अधिकारी के अनुसार पीड़ित को ऐप पर मुनाफा होता हुआ भी दिख रहा था। परंतु जब उन्होंने इस राशि को निकालना चाहा, तो आरोपियों ने कर के नाम पर और पैसे की मांग की। इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उसने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद उसने साइबर थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। अब पुलिस पता लगा रही है कि ठगा हुआ पैसा किन-किन खातों में भेजा गया है। साथ ही पुलिस शख्स से दोस्ती करने वाले युवक का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।