CM Rekha: राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट के जवानों की ये मांग पूरी, सीएम ने किया FOB का शिलान्यास

CM Rekha: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। ये ब्रिज राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट के जवानों की मांग को देखते हुए बनाया जा रहा है।

Updated On 2025-09-27 17:02:00 IST

सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा।

CM Rekha: सीएम रेखा ने राजपूताना राइफल्स रेजीमेंट के जवानों की एक मांग पूरी करने के लिए काम आगे बढ़ा दिया है। सीएम रेखा गुप्ता ने फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए मंजूरी दे दी। इसके साथ ही उन्होंने मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ मिलकर रेजिमेंटल सेंटर में फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। जानकारी के अनुसार, राजपूताना राइफल्स रेजीमेंट के जवानों को एक गंदी सुरंग से होकर सड़क पार करना पड़ता था। इसको देखते हुए कोर्ट के आदेश के बाद फुटओवर ब्रिज बनाने की अनुमति दी गई थी। रिंग रोड स्थित राजपुताना राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी।

शनिवार को राजपूताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास करते हुए सीएम ने कहा कि ये फुटओवर ब्रिज हमारे बहादुर सैनिकों के लिए दिवाली का तोहफा है। उन्होंने कहा कि पहले सैनिकों को कम ऊंचाई और सड़क के नीचे एक गंदी सुरंग से होकर सड़क पार करनी पड़ती थी। पिछली सरकार ने हमारे सैनिकों की इस मांग को नजरअंदाज कर दिया था। शायद वो हमारे सैनिकों का महत्व नहीं समझते थे। लेकिन जैसे ही राजपूताना राइफल्स की टीम ने हमें इस समस्या के बारे में बताया, तो सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए फुटओवर ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दे दी। इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) पूरा करेगा। फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए निविदा जारी कर दी गई है और जल्द ही इसका काम भी पूरा कर लिया जाएगा।

बता दें कि वर्तमान समय में राजपूताना राइफल्स रेजीमेंट के जवानों को बहुत कम ऊंचाई और सड़क के नीचे एक गंदी सुरंग से होकर सड़क पार करनी पड़ती है। इसके लिए जवान कई बार सरकारों से शिकायत कर वहां पर फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए कह चुके हैं। इसी मामले में दिल्ली के एक कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि हमारे सैनिकों को गंदे नाले से होकर सड़क पार करनी पड़ती है, तो ये एक निंदनीय बात है। साथ ही कोर्ट ने जल्द फुटओवर ब्रिज बनाने का भी आदेश दिया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News