Atishi: आतिशी ने सीएम रेखा को लिखी चिट्ठी, पानी की किल्लत को लेकर उठाया सवाल

Atishi: आप नेता आतिशी ने दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखा। इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर मानसून के मौसम में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, तो गर्मी में क्या होगा?

Updated On 2025-08-19 17:30:00 IST

आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र।

Atishi: दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने दिल्ली में पानी की समस्या को दूर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली नें मानसून के मौसम में भी लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कालकाजी, साउथ सेंट्रल दिल्ली और बदरपुर में नलों में पानी नहीं आ रहा है। नलों में पानी पूरी तरह से सूख चुका है।

दिल्ली की सड़कों पर हर तरफ पानी भरा हुआ है लेकिन नलों में पानी नहीं है। ये बीजेपी सरकार की बदइंतजामी का सच है। अगर मानसून के मौसम में लोगों को पानी की इतनी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो गर्मी के मौसम में क्या हाल होगा? दिल्ली में चार इंजन वाली सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है। भारी वर्षा होने के बाद भी दिल्ली के लोग रोजाना पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एक तरफ बारिश के मौसम में पूरी दिल्ली डूबी हुई है और दूसरी तरफ दिल्ली के नलों में पानी नहीं आ रहा है।

आतिशी ने बीजेपी सरकार और जल बोर्ड की तैयारी और कार्यक्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी शासित सरकार, दिल्ली जलबोर्ड की तैयारी और कार्यक्षमता पर ये स्थित सवाल खड़े कर रही है। अगर भारी बारिश के दौरान दिल्ली में ये स्थिति है, तो आने वाली गर्मियों में हालात क्या होंगे? दिल्ली सरकार को कार्यभार संभाले हुए 6 महीने हो चुके हैं। लोगों को हो रही इस परेशानी के लिए दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से कोई बहानेबाजी या दोषारोपण नहीं किया जा सकता।

आतिशी ने सीएम को चिट्ठी लिखी, जिसमें कहा कि रविवार को आप प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ थीं। ऐसे में ये कैसे संभव है कि बीजेपी की 4 इंजन वाली सरकार, पड़ोसी राज्यों में भी बीजेपी की सरकार होने के बावजूद दिल्ली के लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। दिल्ली की जनता ने बीजेपी पर भरोसा किया है, इसी वजह से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है।

Tags:    

Similar News