Atishi on Waterlogging: दिल्ली में जलभराव पर सियासत, स्विमिंग पूल और वॉटर स्पोर्ट्स कहते हुए कसा तंज

Atishi on Waterlogging: दिल्ली में भारी बारिश के बाद जलभराव हुआ, जिसके कारण आतिशी ने पोस्ट शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। इस पर यूजर्स ने आतिशी को ही घेर लिया।

Updated On 2025-07-23 15:47:00 IST

सड़कों पर बारिश का पानी जमा होने पर आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर साधा निशाना।

Atishi on Waterlogging: दिल्ली-एनसीआर में सुबह से तेज बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया। इस जलभराव के कारण सियासी गलियारों में गर्मी बढ़ गई। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना दिल्ली की अलग-अलग सड़कों पर हुए जलभराव की वीडियोज शेयर करते हुए दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा है।

आतिशी ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की सड़कों को स्विमिंग पूल बना दिया है। आतिशी ने वसुंधरा एन्क्लेव का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री के इलाके में जलभराव की खतरनाक स्थिति है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। आधी गाड़ियां पानी में डूबी हुई हैं और कुछ जगहों पर बच्चे नाव चलाते नजर आए। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए व्यंग्य किया, 'उन्होंने लिखा दिल्ली में इतने सारे स्विमिंग पूल शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई।'

आतिशी ने पोस्ट करते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए भाजपा की 4 इंजन की सरकार को। टिकरी कलां के नगर निगम बालिका विद्यालय में घुटनों तक पानी भरा हुआ है लेकिन भाजपा को कोई परवाह नहीं है।

इसके अलावा उन्होंने कई और पोस्ट शेयर किए। एक में उन्होंने लिखा कि दिल्ली में मामूली बारिश में ही ये हाल है। दिल्ली की सड़कों का हाल ये दिखाता है कि सिस्टम में भारी कमी है। सीएम की चुप्पी ये साबित करती है कि नेतृत्व स्तर पर भी जवाबदेही का अभाव है। आतिशी ने कहा कि दिल्लीवासियों के साथ मजाक किया जा रहा है।

वहीं आतिशी की इन पोस्ट्स पर यूजर्स ने उन पर ही तंज कसना शुरू कर दिया। एक यूजर ने आतिशी पर तंज कसते हुए लिखा कि 'सीएम रेखा गुप्ता तो आपको धन्यवाद कर रही हैं कि आपने दिल्ली को क्या झमेला दिया है। जो खुद 12 साल सत्ता में रहकर कुछ नहीं कर पाए, वो रेखा जी से 5 महीने में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए कह रही हैं। हालांकि बीजेपी से ही चमत्कार की उम्मीद कर सकते हैं।'

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आपके पास 10 साल थे, तब आपकी नींद क्यों नहीं खुली। अब जो लोग नए आए हैं, उन्हेंउठते ही दौड़ने को मत कहो, थोड़ा स्ट्रेच करने का समय दो।

Tags:    

Similar News