Delhi Bomb Threat: न पकड़े गए, न एक्शन... बीजेपी पर क्यों भड़के अरविंद केजरीवाल?

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों को धमकी मिलने के मामले पर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी सरकार पर निशाना साधा है।

Updated On 2025-08-18 13:39:00 IST

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर बीजेपी पर भड़के अरविंद केजरीवाल।

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर प्राइवेट स्कूलों को बम की धमकियां मिली है। सोमवार सुबह दिल्ली के 3 नामी स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके कारण बच्चों और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची। इन स्कलों को ईमेल के लिए जरिए धमकी मिली, जिसके बाद स्कूलों को खाली कर लिया गया। वहीं, अब इस पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया है।

दिल्ली के स्कूलों को मिल रही धमकियों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका समेत द्वारका के कई स्कूलों को आज फिर बम की धमकियां मिली हैं। केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि आज तक कोई न पकड़ा गया है, न कोई कार्रवाई हुई है।

'दिल्ली में बीजेपी की सरकार फेल'

अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट में लिखा कि बीजेपी से ना तो दिल्ली संभल रही है, ना ही दिल्ली की कानून-व्यवस्था। उन्होंने लिखा, 'भाजपा की 4 इंजन की सरकारें दिल्ली में पूरी तरह फेल हो चुकी हैं।' वहीं, आप आदमी पार्टी ('आप') ने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा कि दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी फिर से मिली है। यह सिलसिला पिछले कई महीनों से चल रहा है। 'आप' ने आगे लिखा कि दिल्ली पुलिस समेत तमाम जांच एजेंसियां इसका कोई सुराग नहीं ढूंढ सकी हैं।

आतिशी ने भी बोला हमला

इस मामले पर दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'स्कूलों में धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।' आतिशी ने सवाल करते हुए लिखा कि दिल्ली पुलिस आखिर कर क्या रही है? बच्चे, अभिभावक खौफ में हैं, लेकिन बीजेपी की चार इंजन की सरकार उनको सुरक्षा देने में नाकाम है।

बता दें कि पिछले महीने भी दिल्ली के दर्जनों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं। हालांकि किसी भी स्कूल में जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आज यानी 18 अगस्त को दिल्ली के 3 प्राइवेट स्कूलों को धमकियां मिली, जिनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपएस), मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्री राम वर्ल्ड स्कूल शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि इन तीनों स्कूलों में जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Tags:    

Similar News