Arvind Kejriwal: 'वोट चोरी' मामले में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, जीत नहीं सकते इसलिए...

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार जानती है कि वो चुनाव नहीं जीत सकती। इसी वजह से वोट चोरी कर जीतने की कोशिश कर रही है।

Updated On 2025-09-07 12:00:00 IST

Arvind Kejriwal: बिहार में चुनाव से पहले 'वोट चोरी' के मामले पर राजनीति तेज हो गई है। सभी विपक्षी पार्टियों के राजनीतिक दल बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी पार्टियों ने सही मुद्दा उठाया है। अब बीजेपी को एहसास हो गया है कि वो जीत नहीं सकते इसलिए वे अब वोट चोरी का सहारा ले रहे हैं।

दरअसल अरविंद केजरीवाल गुजरात के राजकोट दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वोट चोरी बहुत ही गलत है। सभी पार्टियों ने सही मुद्दा उठाया है। अब बीजेपी को लगने लगा है कि वो जीत नहीं सकती है । इसी वजह से वो वोट चोरी करके जीतने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि बीजेपी और चुनाव आयोग पर आरोप लगा है कि वे चुनाव में धांधली करते हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर बीजेपी और चुनाव आयोग के साथ ही कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराया था। हाल ही में आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा था बीजेपी और चुनाव आयोग की तरफ से की जा रही 'वोट चोरी' का एक बड़ा कारण कांग्रेस की खामोशी भी है।

उन्होंने कहा था कि जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए थे। तब आम आदमी पार्टी ने मतदाता सूची से बहुत से वोटर्स के नाम काटने का मुद्दा उठाया था। इस पर आप नेताओं ने आवाज उठाई थी लेकिन कांग्रेस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया। जब दिल्ली में वोट चोरी हो रही थी तब कांग्रेस नेताओं का कहना था कि लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ता कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।

इसके अलावा गुजरात में अपने प्रत्याशी को हाउस अरेस्ट करने और चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के दौरान वोटों से छेड़छाड़ मामले में भी कांग्रेस चुप रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट काटने की बात करती है लेकिन दिल्ली की वोट चोरी पर चुप रहती है। ये कांग्रेस का दोहरापन दिखाता है।  

Tags:    

Similar News