Delhi CM Attacked: सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के बाद केजरीवाल-आतिशी समेत कांग्रेस नेताओं का भी आया रिएक्शन
CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने कड़ी निंदा की है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
सीएम रेखा गुप्ता पर हुए अटैक पर विपक्ष के नेताओं का रिएक्शन।
CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। इससे जनसुनवाई के दौरान अफरातफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत मौके से हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान राजेश खिमजी के रूप में हुई है, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। पुलिस हमला करने वाले शख्स से पूछताछ कर रही है, जिससे पता चल सके कि आखिर उसका मकसद क्या था?
यह घटना सिविल लाइंस स्थित दिल्ली सीएम आवास पर हुई, जिसके बाद सीएम आवास के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। सीएम पर हुए इस हमले को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेताओं समेत विपक्ष के कई नेताओं ने भी निंदा की है।
आतिशी बोली- लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं
दिल्ली नेता प्रतिपक्ष ने सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा कि सीएम रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। आतिशी ने आगे लिखा कि उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। आशा है मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित होंगी।
क्या बोले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल?
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि सीएम रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विचारों का मतभेद और विरोध स्वीकार्य है, लेकिन हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता है। केजरीवाल ने आगे लिखा, 'मुझे विश्वास है कि दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। आशा है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ होंगी।
'देश में हिंसा की जगह नहीं'
सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले की आम आदमी पार्टी के नेता नेता सौरभ भारद्वाज ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि जब भी अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ, तब बीजेपी ने यह कहकर उसे खारिज कर दिया कि हमलावर एक नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक था, जो पूर्व मुख्यमंत्री से नाराज था। उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती थी कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से नाराज है, इसलिए ऐसे हमले हुए। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजनीतिक सुविधा के लिए ऐसी गंभीर घटनाओं को कम करके आंका जाता है।
कांग्रेस ने की हमले की निंदा
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को लेकर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम पूरी दिल्ली की नेतृत्व करती है। ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लेकिन इससे यह भी पता चलता है कि दिल्ली में कोई भी सुरक्षित नहीं है, सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि कोई भी।
देवेंद्र यादव ने कहा कि रेखा गुप्ता के साथ जिस तरह का व्यवहार और दुखद घटना हुई है, उसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि अब जागने का समय आ गया है और दिल्ली के कानून और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
वहीं, कांग्रेस नेता उदित राज ने भी सीएम पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने इस घटना को पुलिस सुरक्षा की चूक बताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।