Video: दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को DUSU जॉइंट सेक्रेटरी ने जड़े थप्पड़, क्यों हुआ विवाद?

Delhi Ambedkar College News: दिल्ली के आंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर को डूसू की ज्वाइंट सेक्रेटरी ने पुलिस के सामने थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। देखें वीडियो...

Updated On 2025-10-17 13:13:00 IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को DUSU जॉइंट सेक्रेटरी ने मारे थप्पड़।

Delhi Ambedkar College News: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के आंबेडकर कॉलेज में डीयू की ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने प्रोफेसर सुजीत सिंह को थप्पड़ मार दिया। यह घटना गुरुवार को हुई, जिसे दौरान आंबेडकर कॉलेज के प्रिंसिपल और ज्योति नगर थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर प्रोफेसर सुजीत ने पुलिस को शिकायत दी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (डूसू) अध्यक्ष और ज्वाइंट सेक्रेटरी लगभग 50 छात्रों के साथ जबरन कॉलेज में घुस गए। आंबेडकर कॉलेज के प्रिंसिपल के कमरे में वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने प्रोफेसर सुजीत कुमार पर अनुशासन कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाया।

क्या है पूरा मामला?

आंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर सुजीत कुमार ने बताया कि बुधवार को कॉलेज छात्र संघ में विजयी उम्मीदवारों का पदभार ग्रहण समारोह था। समारोह के बाद कॉलेज में पार्टी थी। सुजीत कुमार कॉलेज की अनुशासन कमेटी के चेयरमैन हैं। ऐसे में उन्हें कार्यक्रम में कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी मिली थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक छात्र ने कुछ दिन पहले मारपीट की थी। बुधवार को भी उसने कॉलेज में पार्टी के चुने छात्र प्रतिनिधि के साथ मारपीट की। कॉलेज की अनुशासन कमेटी के चेयरमैन होने के नाते प्रोफेसर सुजीत ने कार्रवाई करते हुए छात्र को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद आरोपी छात्र ने डूसू के पदाधिकारियों को बुलाया।

पुलिस की मौजूदगी में मारे थप्पड़

बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र को सस्पेंड करने के मामले को लेकर प्रोफेसर सुजीत के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रिंसिपल के कमरे में प्रोफेसर के साथ बातचीत की जा रही है। इस दौरान डूसू की ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका झा और प्रोफेसर सुजीत के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद डूसू की ज्वाइंट सेक्रेटरी ने प्रोफेसर को थप्पड़ मार दिए।

प्रोफेसर सुजीत का कहना है कि वह कॉलेज कैंपस में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज डूसू से जुड़ा हुआ भी नहीं है, फिर भी डूसू के प्रतिनिधियों ने यहां आकर अभद्रता की।

डूसू ज्वाइंट सेक्रेटरी का दावा

वहीं, इस घटना पर डूसू की ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपिका झा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने उन्हें बुलाया था। छात्रों ने शिकायत दी थी कि प्रोफेसर सुजीत कुमार ने विद्यार्थियों से अभद्रता और मारपीट की है। दीपिका झा ने अपने बचाव में कहा कि प्रिंसिपल रूम में प्रोफेसर सुजीत ने पुलिस की मौजूदगी में उन्हें धमकाया और अपशब्द भी कहे।

उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दीपिका झा का कहना है कि प्रोफेसर सुजीत कुमार बार-बार मुझे घूरते रहे और अभद्र टिप्पणी करते रहे। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर नशे में भी लग रहे थे। इसी वजह से गुस्से में उनका हाथ उठ गया।

शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग

इस मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (डूटा) ने कुलपति को पत्र लिखकर तुरंत और निर्णायक कार्रवाई की मांग की है। डूटा ने पत्र में लिखा, 'हमें यह जानकर बहुत दुख हुआ है कि बीआर आंबेडकर कॉलेज के एक वरिष्ठ फैकल्टी मेंबर को उनके आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करते समय कॉलेज के अंदर छात्रों के एक समूह ने थप्पड़ मारा और उन पर हमला किया।

पत्र में आगे कहा गया कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में इस तरह की हिंसा का कोई स्थान नहीं है और यह शिक्षक समुदाय की गरिमा का सीधा अपमान है। इस घटना से शिक्षकों और छात्रों दोनों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा होता है। डूटा ने इस मामले में तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News