Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा, कार बाइक भिड़ंत में 4 दोस्तों की मौत

Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा पुस्ता रोड पर एक कार और बाइक की जोरदार भिडंत हुई। इस हादसे में 4 लड़कों की मौत हो गई। लड़कों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Updated On 2025-08-25 17:42:00 IST

ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा।

Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 के कुलेसरा पुस्ता रोड पर एक बाइक और कार की जोरदार भिड़ंत में चार युवकों की मौत हो गई। चारों युवक टीवीएस राइडर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से एक वैगनॉर कार आ रही थी। उसने बाइक में जोरदार टक्कर मारी। चारों लड़के सड़क पर गिर गए।

पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में लड़कों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों की पहचान सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू के रूप में हुई है। सभी लड़कों के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दी गई, तो हड़कंप मच गया। परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुये कार चालक को हिरासत में ले लिया। हालांकि अभी तक लड़कों के परिजनों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

हाल ही में सड़क हादसे में एक महिला समेत दो अन्य लोगों की जान जा चुकी है। 21 अगस्त को दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रोड क्रॉस करते समय एक महिला की मौत हो गई थी। महिला का नाम हुस्न बानो था, जो गाजीपुर मंडी में मजदूरी का काम करती थी। कुछ समय पहले ही उसके पति की मौत हो गई थी। उसके घर में अकेली वही कमाने वाली थी।

इससे पहले 20 अगस्त की रात को आनंद विहार मेट्रो पिलर नंबर 216 के पास 18 वर्षीय ऋतुराज की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। ऋतुराज अपने घर का छोटा बेटा था। उत्तर प्रदेश परिवहन की बस ने उसे टक्कर मार दी थी। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News