Illegal Bangladeshi Arrested: दिल्ली में 18 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, ट्रांसजेंडर के वेश में रह रहे थे 5 आरोपी
Illegal Bangladeshi Arrested
Illegal Bangladeshi Arrested: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत अब तक 2000 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं अब दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर 18 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनमें से पांच नागरिक ट्रांसजेंडर के वेश में राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे थे। इनके पास से 7 मोबाइल फोन मिले हैं, जिनमें भारत में बैन मैसेजिंग ऐप इंस्टॉल मिली। इस ऐप का इस्तेमाल कर ये लोग बांग्लादेश में अपने परिवार वालों से बात करते थे।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने के अभियान के तहत पहले 100 झुग्गियों और 150 गलियों की घेराबंदी की गई। इसके बाद वैरिफिकेशन अभियान चलाया गया और कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान शुरुआत में एक व्यक्ति ने पहले टालमटोल की। हालांकि बाद में उसने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात कबूल की। आगे की पूछताछ के बाद उसके परिवार के सदस्यों का पता लगाया गया।
पुलिस ने पहली बार नें कुल 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इनमें से 10 वयस्क और तीन बच्चे थे, जो बिना किसी वैध दस्तावेजों के दिल्ली में रह रहे थे। वहीं दूसरे ऑपरेशन के तहत 5 लोगों को पकड़ा गया। इन लोगों ने खुद की पहचान छिपाने के लिए ट्रांसजेंडर का भेष बदल रखा था। ये लोग ने नकली वेशभूषा बनाकर रह रहे थे। इन लोगों ने मेकअप का इस्तेमाल कर अपनी शक्ल और आवाज बदल ली थी। इसके लिए इन्होंने छोटी-मोटी सर्जरी और हार्मोनल उपचार भी करवाए थे।
पुलिस ने बताया कि सभी 18 लोगों से पूछताछ और दस्तावेज़ीकरण कराने के लिए विदेशी सेल में ट्रांसफर कर दिया गया है। प्रतिबंधित IMO ऐप से इंस्टॉल मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए लोग ढाका, खुलना, गाजीपुर और अशरफाबाद समेत कई और जिलों के रहने वाले हैं।