CG की संक्षिप्त खबरें [31 मई]: DMF घोटाले और कोयला घोटाले के आरोपी होंगे रिहा, सुशासन तिहार का अंतिम दिन

डीएमएफ घोटाले और कोयला घोटाले के आरोपी बाहर आएंगे। सुशासन तिहार का आज अंतिम दिन है।

Updated On 2025-05-31 09:40:00 IST

आज की बड़ी खबरें 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज़ के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेटेड रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

डीएमएफ घोटाले और कोयला घोटाले के आरोपी होंगे रिहा
डीएमएफ घोटाले और कोयला घोटाले के आरोपी बाहर आएंगे। 6 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली। रानू साहू, सौम्या चौरसिया, समीर बिश्नोई, रजनीकांत तिवारी, नायक और जायसवाल रिहा होंगे। जेल में रिहाई आदेश देर से पहुंचने के कारण कल आरोपी रिहा नहीं हो पाए थे। सुप्रीम कोर्ट ने कल फैसला सुनाया था।

सुशासन तिहार का अंतिम दिन
सुशासन तिहार का आज अंतिम दिन है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अलग-अलग जिलों का दौरा कर सकते हैं। अंतिम दिन समाधान शिविर में शामिल होंगे। औचक निरीक्षण में विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। सरकार के योजनाओं की जमीनी हकीकत और लोगों की समस्या के निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News