CG की संक्षिप्त खबरें [23 मई ]: प्रदेश में कोरोना अलर्ट, शहीद को श्रद्धांजलि देंगे सीएम साय
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर अलर्ट जारी। मेकाहारा में कोरोना OPD शुरू होगा। सीएम विष्णुदेव साय शहीद जवान को श्रद्धांजलि देंगे।
आज की बड़ी खबरें
रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज़ के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेटेड रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
प्रदेश में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की प्रेस कांफ्रेंस आज होगा। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। छत्तीसगढ़ में कोरोना से निपटने की तैयारियों की जानकारी दे सकते हैं। स्वास्थ्य क्षेत्रों में विकास के कार्यों को लेकर चर्चा कर सकते हैं। बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी। मेकाहारा में आज से कोरोना का OPD शुरू करने का निर्णय लिया गया। कोरोना पूर्व तैयारी को लेकर मेकाहारा अस्पताल में बैठक हुई है। मरीजों के इलाज, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपी कीट और सैंपल जांच की सुविधा समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम का भी गठित लिया गया।
सीएम साय शहीद जवान को देंगे श्रद्धाजंलि
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शहीद जवान को श्रद्धाजंलि देंगे। बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के जवान सोलंकी मेहुल भाई शहीद हुए हैं। माना स्थित 4वीं बटालियन सीएएफ परिसर में शहीद जवान का पार्थिव देह लाया गया है। सीएम साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा शहीद जवान को श्रद्धाजंलि देंगे। इसके बाद ससम्मान जवान के पार्थिव देह को उसके गृहग्राम भेजा जाएगा। शहीद जवान गुजरात के भावनगर का निवासी है।
ITSA अस्पताल का शुभारंभ करेंगे सीएम साय
सीएम विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम आज होगा। सीएम 4थी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना कैंप जाएंगे। रायपुर मे संवाद ITSA अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सुशासन तिहार कार्यक्रम में शामिल सीएम होंगे। सुशासन तिहार में कई जगहों पर जनता से संवाद करेंगे।