रेलवे की बड़ी सौगात: जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए गोंदिया-खुर्दा रोड के बीच 26 जून से पहली स्पेशल ट्रेन शुरू

जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए रेलवे ने गोंदिया से खुर्दा रोड तक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। 7 जुलाई तक पांच फेरों में चलेगी ट्रेन, 94% सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-26 10:23:00 IST

जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर रेलवे के बड़ी सौगात

रायपुर। जगन्नाथ रथ यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस वर्ष एक खास पहल की है। गोंदिया से खुर्दा रोड (पुरी) के बीच पहली स्पेशल ट्रेन गुरूवार से शुरू हो रही है। श्रद्धालुओं के उत्साह और भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए इस स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है, जो 7 जुलाई तक कुल 5 फेरों में संचालित होगी।

94% सीटें फुल
रेलवे के अनुसार, स्पेशल ट्रेन को लेकर यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 94% सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं, जबकि एसी-2 श्रेणी में वेटिंग लिस्ट चल रही है। हालांकि, 28 जून के लिए अब भी 327 सीटें उपलब्ध हैं, जिससे अंतिम समय पर यात्रा की योजना बनाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सकती है।

श्रद्धालुओं के लिए राहत
गौरतलब है कि, जगन्नाथ रथ यात्रा ओडिशा का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव है, जिसमें हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से पुरी पहुंचते हैं। इस पावन अवसर पर स्पेशल ट्रेन का संचालन रेलवे की एक बड़ी राहतभरी पहल मानी जा रही है।

Tags:    

Similar News