पैर फिसला और जिंदगी खत्म: पेंड्रा के पास 'माई का मड़वा' जलप्रपात में फिसलकर डूबा रायपुर का CA छात्र
पेंड्रा के माई का मड़वा जलप्रपात में घूमने गए 22 वर्षीय CA छात्र प्रांजल नामदेव की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
पेंड्रा के पास 'माई का मड़वा' जलप्रपात में फिसलकर डूबा रायपुर का CA छात्र
आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माई का मड़वा में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। रायपुर में सीए की पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय प्रांजल नामदेव की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा परिवार के साथ घूमने के दौरान हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रांजल अपने परिजनों के साथ माई का मड़वा घूमने आए थे। यह स्थल जंगल के भीतर एक दुर्गम इलाके में स्थित है, जहां बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच एक छोटा लेकिन गहरा जलप्रपात है। घूमने के दौरान प्रांजल का अचानक पैर फिसल गया और वह सीधे गहरे पानी में जा गिरे। उन्हें तैरना नहीं आता था, जिसके चलते वह पानी में डूब गए।
गंभीर हालत में गौरेला जिला अस्पताल ले जाया गया
परिजनों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और गंभीर हालत में गौरेला जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवा छात्र की असामयिक मृत्यु से स्थानीय लोगों और मित्रों में शोक की लहर है। साथ ही, यह हादसा पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है।