CG की बड़ी ख़बरें : राज्य निर्वाचन आयुक्त का सरगुजा दौरा, शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक लेंगे सीएम साय
राज्य निर्वाचन आयुक्त सरगुजा और सूरजपुर जिले के दौरे के दौरान स्ट्रांग रूम और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। बोर्ड परीक्षा से पहले शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे सीएम साय।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2025-01-30 09:22:00 IST
राज्य निर्वाचन आयुक्त का सरगुजा दौरा : राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह आज सरगुजा और सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही दोनों जिला मुख्यालयों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके अलावा मतदान पूर्व तैयारीओं की समीक्षा करेंगे।
शिक्षा विभाग की बैठक : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर स्थित महानदी भवन में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। 10 वीं, 12वी की बोर्ड परीक्षाओं से पहले स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक होगी। बैठक में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।