साहू समाज की समर क्लास : पहले दिन 80 बच्चों ने लिया भाग, सिखाया जा रहा अंग्रेजी बोलना

धमतरी जिले  के साहू सदन नगरी में 5 मई, सोमवार को समर क्लास का शुभारंभ हुआ। 

Updated On 2025-05-05 14:06:00 IST
समर क्लास की हुई शुरुआत

अंगेश हिरवानी- नगरी। धमतरी जिले के साहू सदन नगरी में 5 मई, सोमवार को समर क्लास का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि कंवल राम साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी, अध्यक्षता लोमश प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि रवि शंकर साहू, टिकेश कुमार साहू ,योगेश कुमार साहू, लोचन कुमार साहू, निशा साहू, कौशल प्रसाद साहू,यशपाल साहू,चमन लाल साहू, हरि नारायण साहू थे। अतिथियों द्वारा भक्ति माता कर्मा के तेल चित्र पर गुलाल ,चंदन लगाकर पूजा अर्चना के साथ समर क्लास का शुभारंभ किया गया। 

अध्यक्ष लोमश प्रसाद साहू ने कहा कि, समर क्लास के बारे में जानकारी दी। निशा साहू ने मेडिटेशन, योग, प्राणायाम कराया। इसके बाद मास्टर ट्रेनर तीरथ राज अटल, महेंद्र कुमार बोर्झा ने स्पोकन इंग्लिश और ग्रामर पर क्लास लिया गया। रवि शंकर साहू ने कार्यक्रम के अंत में प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। वहीं प्रथम दिवस में 80  छात्र - छात्राओं ने समर क्लास का लाभ उठाया। कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्रों को समर केम्प में भाग लेने के लिए अपील किया गया। कौशल प्रसाद साहू उपाध्यक्ष ने आए हुए अतिथियों का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव यशपाल साहू ने किया। 

 

Similar News