सफल रहा रेस्क्यू : हाईवा अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा, ड्राइवर ओर उसके सहयोगी को सुरक्षित निकाला बाहर...

हाईवा वाहन में बैठे वाहन चालक और उसका सहयोगी बुरी तरह से फंस गया था।

Updated On 2024-01-23 17:22:00 IST
हाईवा वाहन में बैठे वाहन चालक और उसका सहयोगी बुरी तरह से फंस गया था।

पलारी/कुश अग्रवाल- छत्तीसगढ़ के पलारी में एक हाईवा वाहन अचानक असंतुलित होकर आटो पार्ट्स की दुकान में जा घुसा, जिसके बाद हाईवा वाहन में बैठे वाहन चालक और उसका सहयोगी बुरी तरह से फंस गया था। हालांकि उस समय मकान में कोई भी आदमी मौजूद नहीं था, अगर होता तो उसकी जान जा सकती थी। यह पूरा मामला पलारी के ग्राम वटगन का बताया जा रहा है।

बता दें, पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी कि, हाईवा वाहन में फंसे चालक और उसके सहयोगी को बाहर कैसे निकला जाए। क्योंकि दुर्घटना में फंसे दोनों व्यक्तियों के लिए एक-एक सेकंड भारी होता जा रहा था। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर एक विकट समस्या सामने आ रही थी, यदि हाईवे को आगे या पीछे लेकर जाया जाता, तो दुर्घटनाग्रस्त मकान का पूरा मलवा हाईवा के सामने वाले हिस्से पर गिर जाता, जिससे दोनों व्यक्तियों का जान बचाना बहुत ही मुश्किल हो जाता, इस कारण पुलिस बल ने समझदारी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को धीरे-धीरे करना उचित समझा। इसके लिए पुलिस बल काफी देर तर घटना स्थल पर ही डटा रहा, इसके बाद धीरे-धीरे मकान का मलवा गांव के लोगों की सहायता से हटाया गया।

Full View

वटगन वासियों के सेवाभाव की सराहना हुई...

मलवे में फंसे दोनों व्यक्तियों को निकालने में मदद करने वाले वटगन वासियों की सेवाभाव को देखते हुए पुलिस ने उनकी सराहाना की, पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए पुलिस टीम के साहस और बचाव कार्य के प्रति समर्पण भी रहा था। 

Full View

इनका रहा योगदान...

निरीक्षक शशांक सिंह थाना प्रभारी के साथ थाना पलारी से सउनि कमल देवांगन, शिवनारायण कुर्रे, प्रधान आरक्षक अरशद खान, रोहित सिंह, रामविष्णु सोनवानी, नवीन कुर्रे, आरक्षक राकेश पाटले, मनोज खटकर, कृष्णा यादव, हेमंत पटेल, भास्कर धृतलहरे, रंजीत खलको, पुनाराम धृतलहरे, चंद्रहास धनुसेवक, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अमृत कुजूर, आरक्षक कमल प्रसाद भैना, थाना सिटी कोतवाली से निरीक्षक अमित तिवारी थाना प्रभारी, आरक्षक यशवंत यादव और मोहन मेश्राम का सराहनीय योगदान रहा।

Tags:    

Similar News