रेलवे की पहल : हादसों को रोकने बढ़ाई सुरक्षा, अब इंजन में 3.2 की जगह लगेगा कवच 4.0
देशभर में लगातार बढ़े रेल हादसों के बीच रेलवे बोर्ड में ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब कवच 3.2 की जगह कचव 4.0 अप्रूव हुआ है।
रायपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस में अब सुविधा के साथ सुरक्षा भी आधुनिक होगी। देशभर में लगातार बढ़े रेल हादसों के बीच रेलवे बोर्ड में ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब कवच 3.2 की जगह कचव 4.0 अप्रूव हुआ है। अब रेलवे ट्रेनों, स्टेशनों और ट्रैक पर कवच 4.0 लगा रहा है। भारतीय रेलवे मौजूदा समय में करीब 52 वंदे भारत एक्सप्रेस चला रहा है। इन सभी वंदे भारत ट्रेनों में कोच 3.2 लगा हुआ है, लेकिन कवच 4.0 मंजूर होने के बाद सभी वंदे भारत एक्सप्रेस को अपग्रेड किया जाएगा। जोन के अधिकारियों का कहना है कि इस काम में ज्यादा समय नहीं लगेगा। जल्द ही इस दिशा में तेजी से काम शुरू हो जाएगा। नएसिस्टम से यात्रियों काा काफी हद तक सफर सुरक्षित हो सकेगा।
पहाड़ी इलाकों से लेकर घने जंगलों तक ट्रायल
कचव 4.0 तकनीक पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका ट्रायल पहाड़ी इलाकों से लेकर समुद्री तट तक और बर्फबारी वाले इलाकों से लेकर घने जंगलों तक किया जा चुका है। सभी इलाकों में इसका ट्रायल सफल रहने के बाद आरडीएसओ ने अप्रूवल दे दिया है। इसके बाद ही रेलवे मंत्रालय ने दो और रूटों पर लगाने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे में 20 हजार के करीब इंजन हैं। हर वर्ष करीब 5 हजार इंजनों पर कचव 4.0 लगाया जाएगा। इस तरह अगले चार साल में सभी इंजन कचव 4.0 से लैस हो जाएंगे। इसके साथ ही ट्रैक और स्टेशन प्वाइंट पर भी कचव 4.0 लगाया जाएगा। इन तीनों जगह कचव लगने के बाद ट्रेनों में टक्कर होने की संभावना खत्म हो जाएगी।
बेहतर सुरक्षा के लिए बदलाव
देश में इस समय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सभी यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बनी हुई है। पूर्वोत्तर राज्यों के साथ ये ट्रेनें देश के सभी राज्यों को कवर कर रही हैं। रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि सफर के दौरान यात्रियों को सेफ्टी और सेक्योरिटी प्रदान करना भारतीय रेलवे की प्राथमिकता हैं। इसी कड़ी में ट्रेन हादसों को रोकने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।