पेट्रोल पंप पर महिला कर्मचारी की पिटाई : बॉटल में पेट्रोल नहीं दिया तो बिफरा युवक, देखिए वीडियो
रायपुर में बॉटल में पेट्रोल नहीं देने पर एक युवक ने महिला कर्मचारी की बेदम पिटाई कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पेट्रोल पंप की महिला कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बॉटल में पेट्रोल नहीं देने पर पिरदा स्थित HP पेट्रोल पंप पर कार्यरत महिला कर्मचारी की बेदम पिटाई कर दी। मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया है। आरोपी युवक की पहचान लल्ला बांधे के रूप में हुई है। वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी मौके से फरार हो गया है। मामाला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
रायपुर। बॉटल में पेट्रोल नहीं देने पर एक युवक ने महिला कर्मचारी की बेदम पिटाई कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है। @RaipurPoliceCG #ChhattisgarhNews #haribhoomi pic.twitter.com/nNBfx4idFF
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 29, 2025
लड़कियों की गुंडागर्दी
बीते सप्ताह बिलासपुर जिले से युवतियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो वायरल हो रहा था। कुछ लड़कियां बीच सड़क में एक युवती की जमकर पिटाई कर रही थी। मारपीट की घटना कपड़ा दुकान में काम करने वाली युवती के साथ हुई थी। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का अपने मोबाइल में कैद कर लिया था।
मां की हत्या
वहीं गुरुवार को जशपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला बागबहार थाना क्षेत्र का था। आरोपी युवक का नाम पुरुषोतम धुरिया है। वह ग्राम बंसतपुर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, बीती रात को अपनी मां 65 वर्षीय प्रेमवती चौहान के साथ खाना नहीं बनाने को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि, पुरषोत्तम ने अपनी मां को पीट-पीटकर हत्या कर दी।