गांव में घुसे तीन भालू : गलियों में घूमते देखकर दहशत में ग्रामीण, वनकर्मियों ने जंगल की ओर खदेड़ा 

पेंड्रा क्षेत्र में एक बार फिर भालू गांव में घुस आए। इस बार तीन भालू एक साथ भोजन की तलाश में मरवाही के पिपरिया गांव में घुस आए।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-09 13:10:00 IST
गांव में घुसे भालू को वनकर्मियों ने जंगल की ओर खदेड़ा

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा- मरवाही क्षेत्र में भोजन-पानी की तलाश में लगातार गांव में भालू घुस रहे हैं। इस बार तीन भालू मरवाही के पिपरिया गांव के आबादी क्षेत्र में घुस आए। अचानक गांव में तीन भालुओं को घूमता देखकर लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालुओं को जंगल की ओर खदेड़ा। 

विशेषज्ञों के मुताबिक, जंगलों में इन वन्य जीवों के लिए भोजन-पानी की लगातार कमी हो रही है। इस वजह से वे रिहायशी इलाके में वे आने को मजबूर हैं। भूख-प्यास ने इन भालूओं को इस कदर मजबूर कर दिया है कि, वे अपनी जान जोखिम में डालकर आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ रुख कर रहे हैं। 

आए दिन गांवों में घूमते दिखते हैं भालू

बता दें कि, इस तरह की घटना पहले भी सामने आई थी। जब एक दिन पहले 8 अप्रैल की सुबह एक भालू बंशीताल गांव से निकलकर पेंड्रा मरवाही मुख्य सड़क दानीकुंडी गांव में भोजन पानी की तलाश में जा घुसा था। जहां लोग अपने घरों के सामने साफ-सफाई कर रहे थे। लोगों की आवाज सुनकर डरा-सहमा भालू भी जंगल की ओर भागने का रास्ता ढूंढने लगा। किसी तरह भालू सड़क किनारे बनी दीवार पर चढ़कर जंगल की ओर कूद गया। तब लोगों ने राहत की सांस ली थी।

Similar News