शपथ ग्रहण समारोह : नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा सहित 15 पार्षदों ने ली शपथ

धमतरी जिले के नगर पंचायत नगरी में अनुविभागीय अधिकारी प्रीति दुर्गम ने अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों को शपथ दिलाई।

Updated On 2025-03-04 16:53:00 IST
अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा सहित 15 पार्षदों ने लिया शपथ

अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगर पंचायत नगरी में अनुविभागीय अधिकारी प्रीति दुर्गम ने अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने नगर विकास के लिए ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से काम करने की शपथ ली।
 
समारोह में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी, नगर पंचायत के कर्मचारी, पत्रकार और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इससे पहले पूर्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा और 15 पार्षदों ने 14 ट्रैक्टर और एक हार्वेस्टर वाहन से बैठकर नगर का भ्रमण किया। 

धमतरी महापौर रामू रोहरा रहे मौजूद

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धमतरी के महापौर रामू रोहरा रहे। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, वे जनता के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करें और नगर के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया। 

सभी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा 

इस अवसर पर बलजीत छाबड़ा ने कहा कि, उनका अध्यक्षीय कार्यकाल केवल राजनीति तक सीमित नहीं है।  उन्होंने नगरवासियों को विश्वास दिलाया जो जिम्मेदारी जनता ने मेरे कंधों पर रखा है उस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाउंगा। उन्होंने कहा कि, हर वर्ग के युवाओं, बुजुर्गों, माताओं-बहनों, व्यापारियों सहित सभी समुदायों के साथ मिलकर काम करेंगे और नगरी को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे। 

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम धमतरी नगर निगम के महापौर रामू रोहरा, महेंद्र पंडित, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नोहरू राम निषाद पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, अशोक सोम पिंकी ध्रुव जिला पंचायत सदस्य अरूण कुमार सार्वा, अजय फत्ते लाल ध्रुव,  अराधना शुक्ला, अजय नाहटा, नंदकुमार यादव सहित भाजपा के कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। 
 

Similar News