Murder: युवक ने अपने ही दोस्त के सिर पर पत्थर पटक कर की हत्या, गिरफ्तार

रायपुर में एक युवक के सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई। हत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

Updated On 2024-03-22 12:26:00 IST
प्रतिकात्मक चित्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक के सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई। हत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी नंदू यादव ने अपने दोस्त के सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी। मृतक मुन्नी लाल सिंह (35) मध्य प्रदेश के शहडोल का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नंदू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। 

हत्या का कारण अज्ञात 

हत्या क्यों की इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। 

सरेआम तलवार लहरा रहा युवक गिरफ्तार

अंबिकापुर में एक युवक अंशु सोनवानी तलवार लेकर दहशत फैला रहा था। वह राहगीरों को तलवार के दम पर डराकर उनसे पैसे ले रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिया गया है और आर्म्स एक्ट के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Similar News