पुलिस ने बदमाशों पर कसा शिकंजा : देर रात शराब पीकर मचाते थे हुड़दंग, भेजा जेल  

छत्तीसगढ़ में अपराध रोकने के लिए पुलिस सक्रिय है। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

Updated On 2024-04-01 11:03:00 IST
गिरफ्तार किए गए बदमाश

बिप्लव मल्लिक-किरंदुल। छत्तीसगढ़ में अपराध रोकने के लिए पुलिस सक्रिय है। इसी कड़ी में पुलिस ने दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में देर रात शराब पीकर घुमने, नगरवासियों के साथ दुर्व्यवहार करने और शोर-शराबा करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश सम्राट हरिजन, पिता सूरज हरिजन, (27) मूल निवासी उड़ीसा, सागर बिनीया उर्फ सोनू, पिता सदानंद बिनीया (25), मूल निवासी किरंदुल और सिनू रेड्डी, पिता राजाराम रेड्डी (29) निवास स्थान जगदलपुर को शराब पीकर देर रात घुमने और नगरवासियों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। 

आज से महंगी हुई शराब 

छत्तीसगढ़ में आज से देसी और विदेशी शराब महंगी हो गई है। देसी शराब की वेराटियां बढ़ जाएगी, लेकिन पुराने सभी सेस और उपकर हटाए दिए गए हैं। प्रदेश में क्वार्टर में 10, बोतल में 40 रुपये बढ़ा दिए गए है। केंद्र काफी दिनों से नई आबकारी नीति लागू करने वाला था, जिसे आज से लागू कर दिया गया है। नई आबकारी नीति के मुताबिक, सीएम विष्णुदेव साय ने पिछली सरकार की तरफ से लगाए गए सभी सेस और टैक्स हटा दिए हैं। 
 

Similar News