प्रभारी तहसीलदार पर FIR दर्ज : पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
महिला थाने में पत्नी ने तहसीलदार और उसके माता-पिता पर दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-07-06 12:26:00 IST
घनश्याम सोनी-बलरामपुर। बलरामपुर में प्रभारी तहसीलदार पर दहेज प्रताड़ना के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। सरगुजा के महिला थाने में पत्नी ने तहसीलदार और उसके माता-पिता पर दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी तहसीलदार राहुल केशरी रामचंद्रपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ है।
मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर मायापुर निवासी शालिनी गुप्ता की शादी राजपुर निवासी राहुल केशरी से करीब एक साल पहले हुई। राहुल केशरी रामचंद्रपुर में प्रभारी तहसीलदार के पद पर पदस्थ है। शालिनी ने शिकायत दर्ज कराई है कि, पति राहुल केशरी कहते हैं मैं बड़े पद पर पदस्थ हूं इस हिसाब से मुझे दहेज नहीं दिया गया है। शालिनी ने बताया कि, उसके माता-पिता भी दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं।