Elephant Attack : महुआ फल डोरी बीनने गया था ग्रामीण, जंगली हाथी ने मार डाला
डोरी बिनने गए ग्रामीण पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण की मौत हो गई।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-07-13 12:17:00 IST
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगल में एक हाथी विचरण कर रहा है। इससे अंजान एक ग्रामीण महुआ फल डोरी बीनने के लिए गया हुआ था, जिसका सामना हाथी से हुआ। हाथी ने हमला कर ग्रामीण को मार डाला।
मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ वनमण्डल के छाल रेंज में हाथी विचरण कर रहा है। कूड़ेकेला निवासी राजू दास (45) महुआ का फल डोरी बीनने के लिए सुबह-सुबह जंगल गया हुआ था। इस दौरान उसका सामना जंगली हाथी से हुआ। हाथी ने राजू दास पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंचा वन विभाग
घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग मौके पर पहुंचा। विभाग के अधिकारियों ने गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल की तरफ न जाने की अपील की है।