कैनाल रोड पर चक्काजाम : डेरा बस्ती को हटाने की हो रही मांग, मारपीट और लूटपाट का लगाया आरोप
लालपुर और कमल विहार के रहवासियों चक्काजाम कर दिया है। ये सभी लोग अवैध देवर डेरा बस्ती को हटाने की मांग कर रहे हैं।
By : Yogita Gaur
Updated On 2024-07-16 13:33:00 IST
रायपुर- लालपुर और कमल विहार के रहवासियों चक्काजाम कर दिया है। ये सभी लोग अवैध देवर डेरा बस्ती को हटाने की मांग कर रहे हैं। डेरा के लोगों पर आए दिन मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है। सोमवार की रात स्थानीय लोगों से मारपीट की जानकारी भी सामने आई है। जिसके बाद 2 युवक को ICU में है भर्ती कराया गया है।
अपराध से परेशान लोग
लालपुर और कमल विहार में लगातार अपराध से परेशान होते हुए लोग नजर आ रहे हैं। इसलिए इन सभी ने कमल विहार सेक्टर 5 जाने वाली कैनाल रोड में चक्काजाम कर दिया है।
रायपुर- लालपुर और कमल विहार के लोगों ने अवैध देवर डेरा बस्ती को हटाने की मांग. #Chhattisgarh @RaipurDistrict @CG_Police pic.twitter.com/69hXBWP9zq
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 16, 2024