बाल संप्रेषण गृह से भागी 3 किशोरियां : तीनों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस 

बाल संप्रेषण गृह से 3 किशोरियां भाग गई। तीनों नाबालिगों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Updated On 2024-07-06 12:58:00 IST
थाना बसंतपुर

अक्षय साहू-राजनांदगांव। बाल संप्रेषण गृह से 3 किशोरियां भाग गई। तीनों नाबालिगों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। दो किशोरियों पर हत्या (302) का मामला दर्ज है। एक पर सार्वजनिक स्थान में अपशब्द कहने (294), जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने (323), डकैती (394) और धारा 34 के तहत मामले दर्ज हैं। यह पूरा मामला बसन्तपुर थाना क्षेत्र का है। 

फरार किशोरियों में से एक छुईखदान की रहने वाली है और दो राजनांदगांव की रहने वाली हैं। फिलहाल पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है। 

 
 

Similar News