शैक्षणिक मार्गदर्शन शिविर: अजय चंद्राकर ने छात्रों को दी स्टार्टअप शुरू करने की प्रेरणा, बोले- नौकरी लेने नहीं देने वाले बनो
विधायक अजय चंद्राकर ने शैक्षणिक शिविर में छात्रों को स्टार्टअप और कौशल विकास के ज़रिए नौकरी देने वाला बनने की प्रेरणा दी।
शिक्षा ऐसी हो कि नौकरी लेने वाले नहीं देने वाले बनें- विधायक अजय चंद्राकर
यशवंत गंजीर-कुरुद। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिलौटी में पत्रिक्षेत्र साहू समाज तर्रागोंदी के कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित नि:शुल्क शैक्षणिक मार्गदर्शन शिविर में क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर ने शिरकत कर स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायक संबोधन दिया।
विधायक चंद्राकर ने कहा कि शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि नौकरी देने की ताकत भी देती है। उन्होंने युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा, स्टार्टअप, और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने की सलाह दी।
कुरुद को शिक्षा का केंद्र बनाने का संकल्प
अजय चंद्राकर ने बताया कि उनका सपना है कि कुरुद क्षेत्र उच्च शिक्षा में प्रदेश की अग्रणी सूची में शामिल हो। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सबसे अधिक हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, आईटीआई और कॉलेज खोलने का लक्ष्य इसी दिशा में उठाया गया कदम है।
शिक्षा शेरनी का दूध है, जो जितना पीएगा उतना दहाड़ेगा – अजय चंद्राकर
विधायक ने छात्र-छात्राओं से नॉलेज बढ़ाने, चैटGPT, AI और सोशल मीडिया जैसे आधुनिक संसाधनों के सदुपयोग की अपील की। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे नकारात्मक माहौल से दूर रहकर लक्ष्य की ओर बढ़ें।
उदाहरणों से मिली प्रेरणा
अपने संबोधन में उन्होंने सोफिया कुरैशी, व्योमिका सिंह जैसे जांबाज अधिकारियों के उदाहरण देते हुए कहा कि इन पदों तक पहुंचना संभव है, यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और प्रयास ईमानदार हों।
कार्यक्रम में प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू, सिलौटी कॉलेज के प्राचार्य भावना कमाने, हायर सेकेंडरी के प्राचार्य पद्मा बघेल, परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष गिरधारी साहू, भाजपा नेतागण रवि सिन्हा, आनंद यदु, भीम साहू, दुलार सिन्हा, यशवंत शुक्ला, शिक्षक दयालूराम साहू, चित्रसेन साहू, नंदकुमार साहू, सरपंच अनील राव शिंदे, पूर्व सरपंच सविता गंजीर, चोवा राम साहू, भावप्रकाश साहू के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।