रेत के अवैध कारोबार पर कसा शिकंजा: 1 जेसीबी समेत 9 वाहन जब्त, खदानों में धड़ल्ले से हो रहा था खनन

राजिम- नवापारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेत खदानों में अवैध रेत खनन करने वालों पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस ने रेत परिवहन करने वाले कुल 9 वाहनों को जब्त किया है।

Updated On 2025-06-04 13:15:00 IST

पुलिस ने रेत के अवैध खनन करते हुए कई वाहनों को पकड़ा

सोमा शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम में चल रहे अवैध रेत के कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। इस दौरान अवैध रेत खनन करते 1 जेसीबी,9 हाइवा जब्त किया गया। गरियाबंद की संयुक्त टीम खनन, राजस्व, पुलिस ने कार्रवाई की है। कार्रवाई में जब्त किए गए वाहनों को राजिम और पांडुका थाने में रखा गया है।


राजिम में लगातार कार्रवाई के बाद भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। राजिम- नवापारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेत खदानों में अवैध खनन परिवहन जारी है। जिस पर लगाम लगाने की कोशिश करते हुए गरियाबंद की संयुक्त टीम खनन, राजस्व, पुलिस ने कार्रवाई की।



कुल 9 वाहनों को किया गया जब्त

खनिज अधिकारी रोहित साहू के मार्गदर्शन में टीम ने बकली क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन करते कई वाहनों को जब्त किया है। जब्त वाहनों में 1 जेसीबी उत्खनन चेन पोकलेन मशीन और 4 हाइवा और बाकली-चौबेबांधा-पितईबंद क्षेत्र से 5 हाइवा समेत कुल 9 वाहनों को जब्त किया है।

Tags:    

Similar News