भूपेश के घर फिर पहुंची ईडी: पूर्व सीएम के भिलाई निवास में छापा, शराब घोटाले की जांच
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के शराब घोटाला मामले में ईडी ने छापेमारी की है। अफसरों की टीम भिलाई निवास में घोटाले से जुड़ी तथ्यों की जांच में जुट गई है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में ईडी का छापा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश दी है। ईडी की टीम उनके भिलाई स्थित निवास पर पहुंची हुई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के परिसरों पर कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन की जांच के सिलसिले में नए सिरे से छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
अफसरों ने बताया कि, ईडी मामले में नए सबूत मिलने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत भिलाई शहर में चैतन्य बघेल के घर की तलाशी ले रहा है, जहाँ वह अपने पिता के साथ रहते हैं। जाँच एजेंसी ने इसी साल मार्च में चैतन्य बघेल के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी की थी।
पैदल विधानसभा पहुंचे भूपेश बघेल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घर से 151 कदम पैदल चल कर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा- हम ना डरेंगे ना रुकेंगे। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने जिंदाबाद के नारे लगाये। भूपेश बघेल सदन की कार्रवाई में शामिल होंगे। फ़िलहाल बघेल कांग्रेस विधायकों के साथ सदन में पहुंचे हैं। वहीं कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने फेसबुक पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है।
जन्मदिन पर छापेमारी कर रही ईडी - बघेल
ईडी की दबिश के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट सामने आया है। लिखा- जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाहजी देते हैं। वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में कोई और दे नहीं सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफों का धन्यवाद रहेगा...
बघेल के निवास पहुंचे समर्थक
पूर्व मुख्यमंत्री के निवास के बाहर समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है। वहीं विधायक देवेंद्र यादव के सहयोगी भी बघेल के घर के बाहर पहुंच रहे हैं। निवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में समर्थक जुट सकते हैं। मामले को देखते हुए फ़ोर्स की संख्या भी बढ़ा दी गई है। तीन कंपनी के जवान लगभग 6 सौ की संख्या फ़ोर्स की तैनाती की गई है।
पूर्व सीएम ने किया ट्वीट
मामले में बघेल का सोशल मीडिया पोस्ट भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने लिखा- ईडी आ गई है आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में साहब ने ईडी भेज दी है।