चैतन्य बघेल गिरफ्तार: कोर्ट ने ED को 5 दिन की रिमांड दी, बचाव पक्ष की तमाम दलीलें खारिज

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की तमाम दलीलें खारिज करते हुए कोर्ट ने ED को 5 दिन की रिमांड दी है।

Updated On 2025-07-18 17:22:00 IST

पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने किया गिरफ्तार 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद ED ने उन्हें रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया।  सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बचाव पक्ष की तमाम दलीलें खारिज करते हुए ED को 5 दिन की रिमांड दे दी है। रिमांड मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच चैतन्य बघेल को ईडी दफ्तर लाया गया। सुभाष स्टेडियम के पिछले गेट से लाया गया है।

वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल कई विधायकों और वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे हैं। इस दौरान कोर्ट में कांग्रेस के तमाम विधायक और दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं इससे पहले चैतन्य बघेल की गिरफ़्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को रोकने की कोशिश की थी। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता बघेल के भिलाई स्थित निवास के बाहर पहुंचे हुए थे। वहीं कार्यकर्ता चैतन्य बघेल को ले जाने नहीं दे रहे थे। इस दौरान रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी ईडी दफ्तर पहुंचकर गिरफ्तारी का विरोध किया।

धरने पर बैठे कांग्रेसी
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ़्तारी के बाद से कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के तमाम विधायक राजीव गांधी चौक पर धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र की भाजपा सरकार की कठपुतली ED के नाम से तख्ती लिए हुए हैं।

कांग्रेसियों ने किया बवाल
बघेल के बेटे चैतन्य का आज जन्मदिवस है। भिलाई स्थित निवास में 6 घंटे तक घर में तलाशी और पूछताछ के बाद गिरफ्तारी हुई है। वहीं गिरफ्तारी के बाद ईडी को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की।


ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों का बवाल
चैतन्य बघेल की गिरफ़्तारी के बाद कांग्रेसियों ने बघेल निवास के बाहर जमकर बवाल किया। प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने कई टायर जलाए। इस दौरान जलता टायर धकेलकर ईडी दफ्तर के अंदर जाने की कोशिश की है। दफ्तर के बाहर लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, बिंद्रा नवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव मौजूद है। वहीं NSUI और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पहुंचे हुए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच कांग्रेसियों का जोरदार विरोध जारी है। 

ईडी दफ्तर की बढ़ाई गई सुरक्षा
चैतन्य बघेल की गिरफ़्तारी के बाद कांग्रेसियों ने बघेल निवास के बाहर जमकर बवाल किया। वहीं इस बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता रायपुर ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच ईसुभाष स्टेडियम स्थित ईडी दफ्तर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। ईडी कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को ईडी हिरासत में लेकर रायपुर आ रही है। ईडी दफ्तर पहुंचने वाले दोनों मुख्य द्वार में चार लेयर की बैरिकेटिंग की गई है। इसके अलावा पुलिस बड़ी बैरिकेटिंग भी कर रही है।

ED सरकार के कहने पर नहीं चलती- केदार कश्यप 
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ़्तारी के बाद प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है। पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी वार पलटवार जारी है। इसी बीच वन मंत्री केदार कश्यप का बयान सामने आया है उन्होंने कहा- सरकार किसी भी तरह के दबाव में नहीं है, ये कांग्रेस की सरकार नहीं है। ED अपनी कार्रवाई कर रही है, ED सरकार के कहने पर नहीं चलती। इससे पहले भी उनसे पूछताछ हुई थी, वे शक के दायरे में हैं।

Tags:    

Similar News