सौ-दो सौ आने वाला बिजली बिल आया हजारों में: ऊर्जा प्रभार के नाम पर भारी वसूली, बड़ी संख्या में ग्रामीण रोज पहुंच रहे दफ्तर
बलौदा बाजार जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान हैं। रोजाना 20-25 किलोमीटर दूर तक चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
सौ-दो सौ आने वाला बिजली बिल आया हजारों में
कुश अग्रवाल-बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ताओं को जहां सामान्य खपत के मुकाबले कई गुना अधिक बिजली बिल थमाया जा रहा है, वहीं बिल सुधार कराने के लिए ग्रामीणों को रोजाना 20-25 किलोमीटर दूर तक चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, उपभोक्ताओं की शिकायत है कि, बिजली विभाग द्वारा भेजे जा रहे बिल वास्तविक खपत से कहीं ज्यादा हैं। जिन उपभोक्ताओं का मासिक बिल 200 से 500 रुपये आता था, उन्हें 2000 से लेकर 20,000 रुपये तक के बिल थमा दिए गए हैं। इसको लेकर रोज सब-स्टेशन कार्यालय में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं।
दर्जनों ग्रामीण परेशान
ग्रामीणों का कहना है कि, ऊर्जा प्रभार के नाम पर सबसे अधिक वसूली की जा रही है। कई उपभोक्ताओं का बिल खपत के हिसाब से मात्र 200 रुपये है, लेकिन ऊर्जा प्रभार ही 1200 रुपये तक जोड़ दिया गया है। वहीं विभागीय कर्मचारी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे और उपभोक्ताओं को एक टेबल से दूसरे टेबल पर दौड़ाया जा रहा है। एक उपभोक्ता ने बताया कि, 11 अगस्त को ही उसने पिछला बिजली बिल भरा था, लेकिन 18 अगस्त को फिर से 2000 रुपये का नया बिल जारी कर दिया गया। इसी तरह की परेशानी दर्जनों ग्रामीणों ने रखी।