छत्तीसगढ़ की बेटी का टीम इंडिया में चयन: बालोद की किरण पिस्दा भारतीय महिला फुटबाल टीम का होंगी हिस्सा
बालोद जिले की किरण पिस्दा ने इतिहास रचा दिया है। 22 साल बाद AFC महिला एशियन कप में पहुंची भारतीय फुटबॉल टीम की डिफेंडर बनीं।
फुटबॉल टीम के साथ बालोद की बेटी किरण पिस्दा
राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की बेटी किरण पिस्दा ने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने 22 साल बाद AFC महिला एशियन कप में क्वालिफाई किया है, और इस गौरवशाली टीम का हिस्सा बालोद की किरण पिस्दा बनी हैं।
बतौर डिफेंडर 23 सदस्यीय भारतीय टीम में चयनित किरण ने इतिहास रच दिया है। किरण के पिता बालोद कलेक्ट्रेट में सहायक अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। परिवार के साथ-साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल है।
क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का जबरदस्त प्रदर्शन
दरअसल, थाईलैंड में चल रहे क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान थाईलैंड को 2-1 से हराया और ग्रुप-बी के चारों मैच जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके साथ ही टीम ने AFC महिला एशियन कप 2026 में अपनी जगह पक्की की, जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।
पहली बार एशियन कप में भारत ने किया प्रवेश
गौरतलब है कि, भारत की महिला टीम 2003 के बाद पहली बार इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में जगह बना पाई है, और क्वालिफायर्स फॉर्मेट के तहत यह पहली बार है जब भारत ने एशियन कप में प्रवेश किया है। किरण की यह उपलब्धि बालोद जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा है और छत्तीसगढ़ की बेटियों के सपनों को उड़ान देने वाली ऐतिहासिक सफलता भी है।