आवारा मवेशियों का आतंक: बरमकेला क्षेत्र में बढ़ी लोगों की परेशानी, लोगों ने की समस्या हल करने की मांग
सारंगढ़ जिले के बरमकेला क्षेत्र में इन दिनों आवारा जानवरों और कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। प्रशासन से कई बार शिकायत करने पर नहीं हो रही कार्रवाई।
सड़कों पर घूमते हुए आवारा पशु
देवराज दीपक-सारंगढ। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला क्षेत्र में इन दिनों आवारा जानवरों और कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नगर के मुख्य मार्गों पर झुंड के झुंड कुत्ते और आवारा गाय-बैल घूमते नजर आते हैं। जिससे लोग दुर्घटना का शिकार लगातार हो रहे हैं, ऐसे में आमजनता अब इस समस्या से निजात पाने आवाज उठाने लगे हैं।
प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिससे काफी परेशान है। बहरहाल विशेष रूप से जनपद कार्यालय के सामने सुभाष चौक, बाजार चौक क्षेत्र में शाम 7 बजे के बाद का नज़ारा बेहद खतरनाक हो जाता है। रात ढलते ही सड़कों पर कुत्तों के झुंड दिखने लगते हैं, जो राहगीरों और बच्चों के लिए भय का कारण बने हुए हैं। कई बार कुत्तों के झुंड ने राह चलते लोगों पर झपटने की कोशिश भी की है।
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
वहीं दूसरी आवारा गाय और बैल खुलेआम सड़कों पर घूमते रहते हैं, जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
आवारा जानवरों पर करें नियंत्रण
लोगों का कहना है कि, बरमकेला नगर में अगर जल्द ही आवारा पशु और कुत्तों पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नगरवासियों ने नगर पंचायत और पशु चिकित्सा विभाग से मांग की है कि, सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवरों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए, ताकि आम जनता भयमुक्त होकर आवागमन कर सके।