राजस्व रिकॉर्ड होंगे डिजिटल: नए साल से स्मार्ट पीडीएस की तैयारी

साय सरकार के दो साल पूरे होने पर अलग-अलग विभागों के सचिव विभागीय उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं।

Updated On 2025-11-27 11:15:00 IST

File Photo 

रायपुर। साय सरकार के दो साल पूरे होने पर अलग-अलग विभागों के सचिव विभागीय उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्व एवं खाद्य सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने अपने विभागों की 2 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि राजस्व विभाग को डिजिटल करने का कार्य किया जा रहा है। खसरा एवं बी 1 की डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त प्रतिलिपि ऑनलाइन मिलेगी। भू-अभिलेख में परिवर्तन की सूचना मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिलेगी।

भू-अभिलेख तक आसान पहुंच एंड्रायड एप, गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा। वहीं खाद्य विभाग में स्मार्ट-पीडीएस के क्रियान्वयन की तैयारी चल रही है, इसके अगले साल पूरा होने की उम्मीद है। संवाददाताओं से चर्चा में सचिव रीना बाबा कंगाले ने आगामी तीन साल की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया बताया कि राज्य के 20551 ग्रामों के खसरा एवं 19692 ग्रामों के नक्शों का कम्प्यूटरीकरण किया जा चुका है। 155 तहसीलों में माडर्न रिकार्ड रूम को निर्माण पूरा किया जा चुका है। ई-कोर्ट के माध्यम से राजस्व न्यायालयों में प्राप्त आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन और पक्षकारों को एसएमएस के माध्यम से परिवर्तन की सूचना दी जा रही है। भूमि व्यपवर्तन की प्रक्रिया को ऑनलाइन एवं सरल करते हुए ऑटो डायवर्सन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, इससे 15 दिनों में डायवर्सन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

पीडीएस के लिए दुकान सह गोदाम भवन निर्माण
खाद्य सचिव रीना यावा साहेब कंगाले ने बताया कि, वर्तमान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में 6.585 उचित मूल्य दुकान में खुद का दुकान सह गोदाम भवन नहीं है। यह दुकानें अन्य शासकीय भवन अथवा निजी, किराये के भवन में संचालित हो रहे है।

तहसीलों में ऑनलाइन सुनवाई
आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना ने चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, आगामी दिनों में सभी तहसीलों में सुनवाई ऑनलाइन प्रकरणों का निपटारा ऑनलाइन किया जाएगा। खाताधारकों को तहसील कार्यालय या पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। खसरों का आधार ऑथेंटिकेशन किया जा रहा है, जिससे बिना खातेदार को सूचित किए रिकार्ड में संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

नियद नेल्लानार योजना के तहत खाद्यात्र, चना, शकर, नमक व गुड़ का निःशुल्क वितरण
उन्होंने नियद नेल्लानार योजना की जानकारी दी। बस्तर संभाग के 5 जिले बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर एवं कांकेर के चयनित दूरस्थ 402 ग्रामों के कुल 42,220 राशनकार्डधारी परिवारों को प्रतिमाह खाद्यात्र, चना, शकर, नमक व गुड़ का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। नियद नेल्लानार योजना प्रारंभ होने के पश्चात राशनकार्डधारियों को सुगमतापूर्वक राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में केन्द्रीकृत रूप से अन्य पंचायतों में संचालित उचित मूल्य अधिकांश दुकानों को उनके मूल पंचायतों में संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इन ग्रामों में 18 नवीन उचित मूल्य दुकान स्वीकृत किया गया है।

उज्ज्वला गैस कनेक्शन शीघ्र जारी होंगे
बीपीएल महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत अब तक 38 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन जारी किया गया है। वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत नवीन गैस कनेक्शन जारी करने के लिए जिलों में कार्यवाही प्रचलित है।

Tags:    

Similar News