छत्तीसगढ़ में मौसम का कहर जारी: रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद में भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Updated On 2025-10-03 09:09:00 IST

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लौटते मानसून में भी मौसम का कहर जारी है। मौसम विभाग ने आज रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही तेज गर्जना और बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं बस्तर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, सक्ती, सरंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली और बिलासपुर में भी बारिश के आसार है।

भारी बारिश और आकाशीय बिजली के कहर को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। साथ ही बिजली गिरने से बचने के लिए खुले मैदान और पेड़ों के नीचे खड़े न होने की भी हिदायत दी है।

आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत
वहीं गुरुवार को रायगढ़ जिले के ग्राम गंजाई पाली में आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों और 3 बकरियों की मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान आकाश किंडो और लिबुन करकेट्टा के रूप में हुई है। दोनों युवक बकरी चराने के लिए गए थे। इसी दौरान तेज बारिश से बचने के लिए वे महुआ पेड़ के नीचे खड़े थे तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है। पूरा मामला छाल थाना क्षेत्र का है।

Tags:    

Similar News