क्रांतिसेना अध्यक्ष अमित बघेल पर FIR: महापुरुषों पर विवादित बयान से आक्रोश, बिलासपुर में सिंधी समाज ने घेरा कलेक्ट्रेट
क्रांतिसेना अध्यक्ष अमित बघेल पर महापुरुषों के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में FIR दर्ज की गई, सिंधी समाज ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर गिरफ्तारी की मांग की।
छत्तीसगढ़ क्रांतिसेना के अध्यक्ष अमित बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रांतिसेना के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बघेल पर आरोप है कि उन्होंने महाराजा अग्रसेन, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद प्रदेशभर में विरोध की लहर फैल गई।
विवाद की शुरुआत
हाल ही में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति टूटने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित बघेल ने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की थी, उनके बयान में न केवल महापुरुषों का अपमान माना गया, बल्कि सिंधी समाज को लेकर भी आपत्तिजनक बातें कही गईं, जिससे समुदाय में आक्रोश फैल गया।
विरोध और आक्रोश
अमित बघेल के बयान के बाद छत्तीसगढ़ के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। सोमवार को बिलासपुर सिंधी समाज के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और घेराव कर गिरफ्तारी की मांग की, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसी समाज के ईष्ट देवता और महापुरुषों का अपमान असहनीय है।
पुलिस कार्रवाई
विवाद बढ़ने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अमित बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि बयान की वीडियो क्लिप्स और सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है।
नेताओं की प्रतिक्रियाएं
कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- देश में किसी को भी किसी का अपमान करने का अधिकार नहीं है, छत्तीसगढ़ में किसी महापुरुष का अपमान नहीं होना चाहिए, मैं व्यक्तिगत रूप से इस टिप्पणी की कड़ी निंदा करता हूं।
वही पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, किसी भी समाज की आस्था पर टिप्पणी अनुचित और निंदनीय है। समाजों में वैमनस्य फैलाने वाले ऐसे बयान लोकतंत्र की भावना के खिलाफ हैं।
समाज की मांग
सिंधी समाज ने प्रशासन से मांग की है कि, अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और ऐसे बयानों पर कठोर कार्रवाई हो। प्रदर्शनकारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।