ओडिशा बार्डर पर बड़ी मुठभेड़: सीतानदी एरिया कमेटी कमांडर-डिप्टी कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए

कांकेर, धमतरी ओडिशा बार्डर जवानों ने 3 माओवादियों को ढेर कर दिया है। जवानों ने घटनास्थल से एक महिला दो पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किये हैं।

Updated On 2025-09-28 16:40:00 IST

सुरक्षाबल 

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर, धमतरी ओडिशा बार्डर जवानों ने 3 माओवादियों को ढेर कर दिया है। जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है, मुठभेड़ में सीतानदी एरिया कमेटी के कमांडर समेत 3 नक्सली ढेर कर दिए गए है। पुलिस के अनुसार ऑपरेशन अभी भी जारी है। लंबे समय के बाद कोतवाली थानाक्षेत्र में नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़ हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, गरियाबंद धमतरी और कांकेर जिले के बॉर्डर इलाके में नक्सलियों की एक टीम की मूवमेंट की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद कांकेर से डीआरजी और गरियाबंद से भी पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू की थी। सुबह कांकेर डीआरजी के जवानों का नक्सलियों से सामना हुआ है। जिसमें जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। सूचना के अनुसार इलाके में अभी भी रुक रुक कर फायरिंग हो रही है।

एसपी ने दी मामले की जानकारी
एसपी आई कल्याण एलिसेला ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त सरवन मड़कम उर्फ विश्वनाथ सीता नदी एरिया कमेटी कमांडर, राजेश डिप्टी कमांडर नगरी एरिया कमेटी और बसंती पार्टी मेम्बर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इलाके में 8 से 10 नक्सलियों की मूवमेंट की सूचना थी। इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है,जवानों की टीम पूरे इलाके की घेराबंदी किए हुए है।  


Tags:    

Similar News