इंडिया- न्यूजीलैंड रायपुर टी 20 मैच: विजय अभियान जारी रखना चाहेगा भारत, संजू-किशन पर निगाहें
रायपुर में आज दूसरा टी 20 अंतरराष्ट्रीय मुकबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 48 रन से जीत हासिल की थी।
File Photo
रायपुर। पहले मैच में बड़ी जीत से उत्साह से भरी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी जिसमें शीर्ष क्रम में संजू सैमसन और ईशान किशन की भूमिका पर निगाह टिकी रहेगी।
वनडे श्रृंखला में हारने के बाद भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 48 रन से शानदार जीत हासिल की थी लेकिन उस मैच में सैमसन और किशन बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे। सैमसन हाल में अंतिम एकादश से अंदर बाहर होते रहे हैं लेकिन अब अगले महीने होने वाले टी 20 विश्व कप से पहले उन्हें निश्चित रूप से लंबा मौका मिलेगा।
टीम प्रबंधन के भरोसे पर किशन को खरा उतरना होगा
श्रृंखला के पहले मैच में आसानी से अपना विकेट गंवाने वाले सैमसन अपने विभिन्न तरह के शॉट का शानदार नमूना पेश करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे जिनके दम पर उन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में तीन शतक बनाए हैं। एक और बल्लेबाज जिसे टीम प्रबंधन के भरोसे को सही साबित करने की जरूरत है, वह है किशन, जिन्हें विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया गया है और नागपुर में पहले मैच में श्रेयस अय्यर पर उन्हें प्राथमिकता दी गई थी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव का आत्मविश्वास कुछ बढ़ा होगा
आईसीसी टूर्नामेंट से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं और भले ही वह कोई बड़ा योगदान नहीं दे सके, लेकिन 22 गेंदों में बनाए गए 32 रन ने उनके आत्मविश्वास को कुछ हद तक जरूर बढ़ाया होगा। पहले टी 20 में मिली शानदार जीत से व्यक्तिगत तौर पर सुधार के कई क्षेत्र सामने आए।
अभिषेक को आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखनी होगी
अगर भारत को टी 20 विश्व कप खिताब का बचाव करने वाली पहली टीम बनना है तो अभिषेक शर्मा को बुधवार रात की तरह ही शीर्ष क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखनी होगी। यह बाएं हाथ का बल्लेबाज अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रहा है और उन्होंने लगभग हर गेंद को मैदान से बाहर पहुंचाने की शानदार क्षमता दिखाई है।
भारत का गेंदबाजी विभाग काफी संतुलित
निचले क्रम में रिंकू सिंह की टीम में वापसी और आते ही शानदार प्रदर्शन करना भारत के लिए एक और बड़ा सकारात्मक पहलू है। कुलदीप यादव की अनुपस्थिति में भी गेंदबाजी विभाग काफी संतुलित नजर आता है।
बुमराह को पावरप्ले में किया जा सकता है इस्तेमाल
अगर अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या पावरप्ले में विकेट लेते रहते हैं तो जसप्रीत बुमराह को पावरप्ले के बाद तीन ओवरों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे टीम को बीच के ओवरों के लिए एक अतिरिक्त विकल्प मिल जाएगा।
रायपुर में भी ओस पड़ने की संभावना
भारत ने नागपुर में बड़ा स्कोर बनाया था जिससे वह ओस का प्रभाव कम करने में सफल रहा। यहां भी ओस पड़ने की संभावना है और कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं होगा, जैसा कि दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने दिखाया था, जब उन्होंने एक वनडे मैच में भारत के खिलाफ 359 रन का पीछा काफी आसानी से कर लिया था।
न्यूजीलैंड वापसी के लिए बेताब
न्यूजीलैंड जानता है कि गेंदबाजी के मोर्चे पर उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं था लेकिन उसकी टीम जल्द ही संभल जाती है और इसलिए वह वापसी करने के लिए बेताब होगी। डेवोन कॉनवे के हाल में आउट होने के तरीके को लेकर वे थोड़ा चिंतित होंगे, जिसमें वे बाहर जाती हुई गेंदों पर स्लिप कॉर्डन में कैच आउट हो जाते हैं।
टीम इस प्रकार हैं
- भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- अभिषेक शर्मा
- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- इशान किशन
- श्रेयस अय्यर
- हार्दिक पंड्या
- शिवम दुबे
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव
- जसप्रीत बुमराह
- वरुण चक्रवर्ती
- रिंकू सिंह
- अर्शदीप सिंह
- रवि बिश्नोई
- हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड
- मिचेल सैंटनर (कप्तान)
- डेवोन कॉनवे
- बेवन जैकब्स
- डैरिल मिचेल
- ग्लेन फिलिप्स
- टिम रॉबिन्सन
- जिमी नीशम
- ईश सोढ़ी
- जैक फाउल्स
- मार्क चैपमैन
- माइकल ब्रेसवेल
- रचिन रविंद्र
- काइल जैमीसन
- मैट हेनरी
- जैकब डफी।
मैच शाम सात बजे शुरू होगा।