इंडिया-सा. अफ्रीका वनडे मैच: टिकटों की जमकर कालाबाजारी, 10 गुने दाम तक बिक रही
छत्तीसगढ़ में पहली बार क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए हो रही है। ऑनलाइन टिकट खरीदकर लोग 'वियागोगो एप' के माध्यम से बेच रहे हैं।
File Photo
ललित राठोड़- रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया और इधर दूसरी ओर क्रिकेट प्रेमी दिनभर फिजिकल टिकट के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। टिकटों की भारी मांग के कारण मंगलवार को दलालों द्वारा 1500 रुपये वाले टिकट को 6000 से लेकर 10000 रुपये तक बेचा गया।
इस बार मेट्रो सिटी की तर्ज पर ब्लैक में टिकट वेबसाइट्स पर भी बेचे जाते दिखे, जहां पेवेलियन के एक टिकट की कीमत 84 हजार रुपये तक पहुंच गई। हरिभूमि की पड़ताल में सामने आया कि दलालों ने पहले से ही बड़ी संख्या में ऑनलाइन टिकट बुक कर रखे थे और उन्हें मंगलवार को इंडोर स्टेडियम के बाहर महंगे दामों में बेचा गया। हरिभूमि के स्टिंग में भी दलाल ने ऑनलाइन टिकट देने की बात कही। दिनभर इंडोर स्टेडियम में टिकट की तलाश में लोग पहुंचते रहे।
केस - 01
रिपोर्टर- भाई टिकट मिल जाएगा क्या? बहुत जरूरी है।
दलाल- हां मिल जाएगा। कितना चाहिए?
रिपोर्टर- चार टिकट चाहिए। कितना रेट हैं?
दलाल- 1500 का टिकट 6 हजार में रेट चल रहा है अभी
रिपोर्टर- कम नहीं होगा?
दलालः नहीं होगा। 3500 का 10 हजार में मिल रहा है। शाम तक ये और बढ़ जाएगा।
केस - 02
क्रिकेट मैच के सभी टिकटें टिकट जेनी वेबसाइट पर बेची गई, लेकिन बुकिंग बंद होने के बाद वियागोगो ऐप लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपने टिकटों को दो से तीन गुना दाम में बेचते नजर आए। जब ऐप पर टिकट की जांच की गई, तो पाया गया कि 1500 रुपये का टिकट 15,000 रुपये में और 3500 रुपये का टिकट 21,000 रुपये तक उपलब्ध था। यही नहीं, ऐप पर 15, 16, 17, 20, 21 हजार से लेकर 84 हजार रुपये तक के टिकटें भी लिस्टेड थे। गौरतलब है कि महानगरों में इस तरह की रीसेल वेबसाइट्स के जरिए ब्लैक टिकट बेचना आम बात है, लेकिन इस बार रायपुर में भी वियागोगो ऐप की जमकर चर्चा रही, जो एक नई और चौंकाने वाली बात रही ।