ट्रेन से मानव तस्करी: हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस से बचाए गए छह नाबालिग
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस में मानव तस्करी का खुलासा हुआ है। GRP, RPF और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त कार्रवाई में ट्रेन से 6 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया।
File Photo
रायपुर। हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस में मानव तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। जीआरपी, आरपीएफ और चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त कार्रवाई में ट्रेन से 6 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया। सभी बच्चों की उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है, जो कोलकाता के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार मानव तस्कर फिरोज मंडल नाबालिग बच्चों को अलग-अलग बोगियों में छिपाकर हावड़ा से मुंबई ले जा रहा था जांच दल ने संदेह के आधार पर ट्रेन की बोगियों में दबिश दी और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
पूछताछ में पता चला कि, बच्चों को मुंबई के मलाड इलाके के एक कारखाने में अवैध रूप से मजदूरी कराने ले जाया जा रहा था। पूरे कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी भोला नाथ मिश्रा, आरपीप्रारु प्रमारी गुर्जर कर्मवीर समेत आरपीएफ और जीआरपी की टीम शामिल रही। घटनास्थल से तस्कर फिरोज मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य दो-तीन सहयोगी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए । पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
परिजनों से संपर्क
चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बच्चों को संरक्षण में ले लिया है व परिजनों से संपर्क की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में जीआरपी थाने में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित गिरोह हो सकता है, जिसकी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।