लूंगी, बनियान में रेस्टोरेंट पहुंचा बुजुर्ग: प्रबंधन ने बाहर रोका, परिजनों और स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
रायगढ़ में लूंगी, बनियान में खाना खाने पहुंचे बुजुर्ग को होटल प्रबंधन ने बाहर रोक दिया। जिसके बाद परिजनों और लोगों ने रेस्टोरेंट के सामने प्रदर्शन किया।
लूंगी, बनियान में खाना खाने पहुंचे बुजुर्ग को होटल प्रबंधन ने बाहर रोका
अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर अमाया रेस्टोरेंट में लूंगी में खाना खाने पहुंचे बुजुर्ग को होटल प्रबंधन ने बाहर निकाल दिया। जिसके बाद गुरुवार रात जूट मिल के स्थानीय लोग अमाया रेस्टोरेंट के सामने धरने पर बैठ गए। बुजुर्ग अपने परिवार के साथ लूंगी और बनियान, गमछा में खाना खाने पहुंचे था।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रायगढ़ के छातामुरा चौक के पास अमाया रेस्टोरेंट का है। जहां पर विष्णु चरण साहू अपने परिजनों के साथ बच्चे का जन्मदिन मनाने अमाया रेस्टोरेंट पहुंचे थे। इस दौरान बुजुर्ग को लूंगी, बनियान में देखकर प्रबंधक ने बुजुर्ग को होटल के बाहर रोक दिया। इसके बाद परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों का भी गुस्सा फूट पड़ा।
लोगों ने की जमकर नारेबाजी
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग होटल के बाहर पहुंच गए। इस दौरान परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुरुवार रात अमाया रेस्टोरेंट के सामने धरने पर बैठ गए। लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद समझाइश दी गई।