गंजईडीह गांव में फैला डायरिया: 50 से अधिक ग्रामीण उल्टी- दस्त से परेशान, अस्थाई स्वास्थ कैम्प में किया जा रहा उपचार

बालोद जिले के ग्राम गंजईडीह में डायरिया फैलने से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। दूषित पानी की आशंका जताते हुए स्वास्थ विभाग ने पीएचई जांच के लिए पत्र लिखा है।

Updated On 2025-09-10 10:41:00 IST
अस्पताल में इलाज कराते हुए मरीज

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम गंजईडीह से डायरिया फैलने का मामला सामने आया है। यहां के 50 से अधिक ग्रामीण उल्टी- दस्त से परेशान हो गए हैं।12 ग्रामीणों को इलाज के लिए डौंडीलोहारा स्वास्थ केंद्र और 4 ग्रामीणों को देवरी स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं बाकी ग्रामीणों का इलाज गांव में अस्थाई स्वास्थ कैम्प लगाकर किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गंजईडीह में दूषित पानी की वजह से डायरिया फैला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने पीएचई को पानी की जांच के लिए पत्र लिखा है। जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा। फ़िलहाल बीमार ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा है।


बलौदाबाजार में भी फैला था डायरिया
वहीं जून महीने में बलौदाबाजार जिले में डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया था।कलेक्टर दीपक सोनी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना और चिकित्सकों को उचित उपचार व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए थे। साथ ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया था।

Tags:    

Similar News