आजाद हिंद एक्सप्रेस से आई मौत: मालकिन समेत 16 बकरे- बकरियों की गई जान
पुणे से हावड़ा की ओर जा रही आजाद हिंद एक्सप्रेस की चपेट में आने से 16 बकरे बकरियां मर गईं।
File Photo
भाटापारा। पुणे से हावड़ा की ओर जा रही आजाद हिंद एक्सप्रेस की चपेट में आने से 16 बकरे बकरियां मर गईं। वहीं इन बकरों को बचाने के चक्कर में रेल लाइन पर आई मालकिन वृद्धा की भी ट्रेन की ठोकर लगने से मौत हो गई। यह हादसा भाटापारा-हतबंद रेल लाइन पर बोड़तरा रेलवे फाटक के पास सोमवार की शाम को हुई।
ग्रामीण थाना टी आई लखेश केंवट ने बताया कि, पुणे से चलकर हावड़ा की ओर जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस के भाटापारा स्टेशन पहुंचने के पूर्व बोड़तरा रेलवे पहुंचने के पूर्व बोड़तरा रेलवे फाटक के पास उसकी चपेट में आने से लगभग 16 बकरे-बकरियों की कटकर मौत हो गई। वहीं इन बकरों को चरा रही वृद्धा सरस्वती यादव 62 वर्ष भी इन बकरे बकरियों को बचाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी भी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है।
घटनास्थल पर खड़ी रही एक्सप्रेस
इस दौरान ट्रेन लगभग 5 मिनट तक घटनास्थल पर रुके रही। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार ने ग्रामीण थाने को सूचना दी। वहीं आर पी एफ स्टाफ भी घटनास्थल पर पहुंच गया। ग्रामीण पुलिस ने मरे पशुओं को वहां से उठवाकर अस्पताल भेज दिया, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।